3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, एमपी में 10 जिलों के अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Agniveer Bharti : मध्य प्रदेश में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। देर रात मेरिट लिस्ट जारी हुई है। प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Agniveer Bharti

Agniveer Bharti :मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। देर रात मेरिट लिस्ट जारी हुई है। प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं ग्वालियर 10 जिले से कुल 716 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

24 मार्च को ग्वालियर के मुरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में सभी चयनित अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा। शेड्यूल के तहत कार्यालय से देश के अलग अलग ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। पिछले साल लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में पास करीब साढ़े 9 हजार अभ्यर्थियों को शारिरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- टायर फटते ही अनियंत्रित होकर बाइक सवार छात्रों को रौंद गया ट्रैक्टर, कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो की दर्दनाक मौत

कुल 716 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

इसके लिए सागर जिले में जनवरी में शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई थी। शारीरिक परीक्षा और मेडिकल एग्जाम पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। 716 अभ्यर्थियों में से 131 तकनीकी, 86 ट्रेडमैन और 499 जनरल ड्यूटी के हैं।