एकांत फूल के खिलने की तरह है, स्वयं के होने का आनंद है, आकाश में होने का आनंद है। हम जब भी परेशान होते हैं या फिर प्रेम में होते हैं तो एकांत काफी पसंद आता है। कलाकार जिज्ञासा जादौन ने अपनी पेंटिंग में एकांत के आनंद को दिखाने का प्रयाय किया है। इन दिनों स्थानीय कलावीथिका में रेंज ऑफ विजन पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई गई है। जिसमें 13 कलाकारों ने अपनी कला को कूची के माध्यम से प्रदर्शित किया है। एग्जीबिशन में40 से ज्यादा पेंटिंग डिस्पेल किए गए है।