3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंटिंग एग्जीबिशन में एकांत व प्रेम का आभास

कलावीथिका में रेंज ऑफ विजन पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई गई है। जिसमें 13 कलाकारों ने अपनी कला को कूची के माध्यम से प्रदर्शित किया है। एग्जीबिशन में40 से ज्यादा पेंटिंग डिस्पेल किए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Avdesh Shrivastava

Oct 26, 2016

??????? ?????????

painting exhibition

ग्वालियर।
एकांत फूल के खिलने की तरह है, स्वयं के होने का आनंद है, आकाश में होने का आनंद है। हम जब भी परेशान होते हैं या फिर प्रेम में होते हैं तो एकांत काफी पसंद आता है। कलाकार जिज्ञासा जादौन ने अपनी पेंटिंग में एकांत के आनंद को दिखाने का प्रयाय किया है। इन दिनों स्थानीय कलावीथिका में रेंज ऑफ विजन पेंटिंग एग्जीबिशन लगाई गई है। जिसमें 13 कलाकारों ने अपनी कला को कूची के माध्यम से प्रदर्शित किया है। एग्जीबिशन में40 से ज्यादा पेंटिंग डिस्पेल किए गए है।


पेंटिंग में राधा-कृष्ण का अमर प्रेम

राधा-कृष्ण का प्रेम अमर है। ये दोनों प्रेमी कभी एक नहीं हो पाए, लेकिन प्यार के मामले में आज भी इन्हीं का उदाहरण दिया जाता है। प्रेम पूरा न होने के बाद भी इनका प्यार आदर्श के रूप में देखा जाता है। कलाकार उषा सिकरवार और अनामिका कुंदवानी ने इनके प्रेम को दिखाया है। उनके प्रेम ने सिखाया है कि प्रेम में एक-दूसरे की खुशियों के दिल बलिदान देना चाहिए। कृष्ण आत्मा है तो राधा मन। इला मिश्रा ने राजस्थानी और मधुवनी पेंटिंग का टच देते हुए कथपुतली डांस दिखाती महिला को पेंटिंग में दर्शाया है।


घुंघट से देखती आसपास की दुनिया

गांवों में आज भी पारंपरिक तरीके से लोग अपना जीवन यापन करते हैं। आज भी महिलाएं घंूघट के अंदर से ही आसपास की दुनिया को अनुभव करती थी। आर्टिस्ट जया ने अपनी पेंटिंग में गांव के परिदृश्य को दिखाया है जहां एक महिला घूंघट से बाहरी दुनिया को निहारती नजर आ रही है। प्रवीण शर्मा ने पीपल के पेड़ में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान श्री गणेश को दिखाया है।