20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 राज्यों के साथ एमपी में भी आया भूकंप, घर छोडक़र भागे लोग

शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग देर रात छोटे-छोटे बच्चों और परिवार को लेकर घर से बाहर निकल गए.

2 min read
Google source verification
7 राज्यों के साथ एमपी में भी आया भूकंप, घर छोडक़र भागे लोग

7 राज्यों के साथ एमपी में भी आया भूकंप, घर छोडक़र भागे लोग

ग्वालियर. प्रदेश में अचानक आए भूकंप के झटकों से हडक़ंप मच गया, अचानक धरती हिलने लगी तो लोग जान बचाने घर छोडक़र भागते नजर आए। अचानक आए भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई, भूकंप के झटको से घर मकान भी हिलने तो हिलने ही लगे, साथ ही लोगों में घरों में रखा सामान भी गिरने लगा, ऐसे में लोगों को जान बचाने के लिए अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था, वे रात में ही घर छोडक़र भागने लगे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब दो बजे चीन, नेपाल सहित भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए। नेपाल में भूंकप से ६ लोगों की मौत हो गई, वहीं भारत में मध्यप्रदेश सहित यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भूंकप आया, भूकंप आने से घर में सो रहे लोगों के पलंग हिलने लगे, उन्हें जैसे ही भूकंप का आभास हुआ वे घर बार सबकुछ छोडक़र भागने लगे, ऐसे में घर और बिल्डिंगों के बाहर लोगों की भीड़ लग गई, सभी टेेंशन में नजर आ रहे थे।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग देर रात छोटे-छोटे बच्चों और परिवार को लेकर घर से बाहर निकल गए, काफी देर घर के बाहर रहने के बाद जब उन्हें मामला शांत नजर आया, तब जाकर उन्होंने घर में प्रवेश किया, इस दौरान सभी टेंशन में कोई आधी नींद में उठकर आया था तो कोई नींद में ही घर से बाहर आ गया, हर कोई अपने आप और अपने परिजनों को घर से बाहर निकाल रहा था, ताकि बिल्डिंग भी गिर जाए तो किसी की जान को कोई संकट नहीं हो।

६.३ की तीव्रता से आया भूकंप
मंगलवार देर रात आए भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 से लेकर 6.3 मापी गई है, रिएक्टर स्कैल पर मापी गई ये तीव्रता चिंताजनक थी, यही कारण था कि नेपाल में भूकंप के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : रेल इंजन की चपेट में आई कार, मच गई अफरा तफरी