
ग्वालियर शहर में अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कें आमजन के लिए परेशानी का कारण बन गई है कुछ ऐसी ही हाल किला गेट से घास मंडी की ओर जाने वाली सड़क का है ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत किला गेट से घास मंडी चौराहा बाबा कपूर से काशी नरेश की गली की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि वहां से निकलने वाले और यहां रहने वाले सभी परेशान हैं यहां धूल उड़ने से दुकानों पर लोगों को काम करना भी मुश्किल हो गया है फिर भी नगर निगम के अलावा अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है सभी को परेशानी होती है एक साल से किला गेट से घ
ग्वालियर शहर में अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कें आमजन के लिए परेशानी का कारण बन गई है कुछ ऐसी ही हाल किला गेट से घास मंडी की ओर जाने वाली सड़क का है ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत किला गेट से घास मंडी चौराहा बाबा कपूर से काशी नरेश की गली की सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि वहां से निकलने वाले और यहां रहने वाले सभी परेशान हैं यहां धूल उड़ने से दुकानों पर लोगों को काम करना भी मुश्किल हो गया है फिर भी नगर निगम के अलावा अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है सभी को परेशानी होती है एक साल से किला गेट से घासमंडी तक सड़क को लोग ऐसे ही देख रहे हैं अमृत योजना के समय खोदी गई सड़क अभी तक नहीं बन सकी हैं इससे सभी को दिक्कत हो रही है फिर भी नगर निगम का अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है रात में अधिक तर होते हैं हादसे निकलने करने में रात के समय लोग कहीं तो कीचड़ में गिरते हैं अधिकतर नजारा रोज देखने को मिलता है दिन में तो एक तो सड़क खराब होने से और दूसरा इतना जाम की स्थिति खराब होती है कि नगर निगम और पुलिस अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते
Published on:
03 Jan 2020 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
