
ग्वालियर. ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ वही युवक चुनाव लड़ने की तैयारी में है जिसे दो महीने पहले ही विधायक ने नौकरी दिलाई थी। इतना ही नहीं युवक ने भी नौकरी दिलाने पर विधायक की जमकर तारीफ की थी लेकिन अब नौकरी छोड़कर वो सियासत में कदम रखने को तैयार है और उसका कहना है कि अगर पार्टी मौका देगी तो जरुर विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेगा। युवक का नाम अंकेश कोष्ठी है जिसकी हाइट केवल 3 फीट 2 इंच है।
विधायक ने दिलाई थी नौकरी
28 साल की उम्र में छोटी कद काठी के कारण एमबीए पास अंकेश कोष्ठी को कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। जब इस बात का पता विधायक प्रवीण पाठक को लगा था तो उन्होंने अंकेश की एक तस्वीर अपने साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी और लिखा था कि एमबीए अंकेश कोष्ठी के लायक कोई जॉब हो तो जरुर बताएं। इस तस्वीर के बाद अंकेश के पास नौकरी के ऑफर्स की लाइन लग गई थी और उनके पास करीब 40 कंपनियों से नौकरी के ऑफर आए थे और उन्हें जॉब मिल गई थी।
नौकरी छोड़ राजनीति में रखा कदम
विधायक के प्रयासों से मिली नौकरी को छोड़ अब अंकेश ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर राजनीति में एंट्री कर ली है। उनका साफ कहना है कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। वहीं जब अंकेश से विधायक प्रवीण पाठक को लेकर सवाल किया गया तो कुछ दिनों पहले विधायक की तारीफ करने वाले अंकेश के बोल अचानक बदल गए उन्होंने साफ कहा कि विधायक ने टीआरपी हासिल करने के लिए नौकरी दिलाई थी, प्राइवेट नौकरी में सैलरी भी कम थी और समय भी ज्यादा देना पड़ा था, इसलिए नौकरी छोड़ समाज सेवा के लिए आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
Published on:
04 Jun 2022 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
