
इन शहरों को जोड़ने के लिए शुरु हुई एक और ट्रेन, जानिए कहा-कहां लेगी स्टॉपेज
ग्वालियर/ मध्य प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होने और अनलॉक का ऐलान किये जाने के बाद धीरे धीरे व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का काम चल रहा है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन, लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए सरकार द्वारा कोरोना नियमों का पालन करने के ही निर्देश दिये गए हैं। ऐसे में रेल यात्रा को सुलभ बनाने के लिए भारतीय रेलवे प्रदेश के ग्वालियर से दो शहरों को जोड़ने के लिए एक खास ट्रेन चलाने जा रही है।
झांसी-बांद्रा ट्रेन को मिली मंजूरी
रेलवे की ओर से ग्वालियर से शिवपुरी और गुना के बीच रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और विकल्प दिया जा रहा है। रेलवे ने झांसी-बांद्रा ट्रेन नंबर 01103 को मंजूरी दे दी है। ये ट्रेन झांसी से ग्वालियर, शिवपुरी, गुना होते हुए जाएगी।
4 अक्टूबर से चलेगी ट्रेन, यहां लेगी स्टॉपेज
ट्रेन नंबर 01103 झांसी से 4 अक्टूबर से चलेगी। ट्रेन नंबर 01103 हर रविवार और सोमवार को झांसी से शाम 4 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी। 01104 हर मंगलवार और बुधवार को बांद्रा से सुबह 5 बजकर 10 मिनट से चलेगी। ट्रेन दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई आदि स्टेशनों पर रुकेगी।
Published on:
03 Oct 2020 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
