Gwalior News: एमपी के भिण्ड-मुरैना में लगातार नकलची पकड़े जाने और नकल के वीडियो वायरल होने से उच्च शिक्षा विभाग के एपीएस और आयुक्त नाराज, आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज की जांच करने के लिए टीम गठित करने के आदेश...
Gwlior News: जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रहीं यूजी की परीक्षाओं में भिण्ड-मुरैना में लगातार नकलची पकड़े जाने और नकल के वीडियो वायरल होने से उच्च शिक्षा विभाग के एपीएस व आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई है। अफसरों ने विवि के प्रभारी कुलसचिव, एग्जाम कंट्रोलर व क्षेत्रीय अधिकारी से कहा कि जहां नकल हो रही है उन सेंटरों पर तत्काल एक्शन लिया जाए।
इसके बाद गुरुवार सुबह जेयू के प्रभारी कुलसचिव अरुण चौहान ने चार निजी कॉलेजों का परीक्षा केंद्र निरस्त करते हुए उन्हें शासकीय महाविद्यालयों में कर दिया है। साथ ही मुरैना में नकल पर रोक लगाने व परीक्षा कराने के लिए सहायक कुलसचिव कुलदीप चौहान सहित 11 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।
बता दें कि विवि के प्रभारी कुलसचिव सहित अन्य अफसरों ने भिण्ड-मुरैना में अधिकतर प्राइवेट कॉलेजों को परीक्षा सेंटर बना दिया है, जो धड़ल्ले से नकल करा रहे हैं। इसकी शिकायतें व वीडियो वायरल होने से भोपाल के वरिष्ठ अफसर भी नाराज हैं। उन्होंने भिंड और मुरैना के नकल माफियाओं पर सख्त लगाम कसने के लिए कहा है।
-भिंड में दैपुरिया कॉलेज व नाथूराम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट।
-मुरैना में टीएसएस कॉलेज व एसडीएमजे कॉलेज।
-भिंड के नाथूराम कॉलेज, पटेल कॉलेज, चौ. यदुनाथ सिंह कॉलेज, पीएस कॉलेज, पं. दीनदयाल कॉलेज, कांकर कॉलेज, एसपीएस कॉलेज की परीक्षा शासकीय एमजेएस कॉलेज भिंड में कराई जाएगी।
-मुरैना के एसआरडी कॉलेज, जयकृष्ण कॉलेज, केएस कॉलेज, जय श्रीराम बीएड कॉलेज, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, टीएसएस कॉलेज,राजेंद्र प्रसाद कॉलेज, एमजीएम कॉलेज, स्वामी श्री रामकृष्ण परमहंस कॉलेज, बीआरएम कॉलेज की परीक्षा शासकीय लॉ कॉलेज मुरैना में होगी।
इधर, कुलगुरु प्रो. राजकुमार आचार्य और मुरैना कलेक्टर ने परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से बात की है। अब मुरैना के स्कूलों में पदस्थ शिक्षक भी कॉलेजों की परीक्षाओं में वीक्षक के रूप में ड्यूटी देंगे। जेयू द्वारा मुरैना के 11 कॉलेजों की परीक्षा के लिए शासकीय कॉलेज मुरैना को सेंटर बनाया गया है, जहां करीब 1600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त व क्षेत्रीय अधिकारी के पास मुरैना के आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज में लगातार नकल होने का वीडियो और शिकायत पहुंचने पर कॉलेज सेंटर की जांच करने के लिए मुरैना लीड कॉलेज प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं। लीड कॉलेज प्राचार्य से कहा है कि वह टीम गठित कर जांच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराएं। इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी प्रो. के रत्नम का कहना है कि आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज की शिकायत आने पर वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर जांच टीम गठित करने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जेयू के अफसरों ने मनमानी करते हुए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज कैलारस में श्री बालाजी महाविद्यालय, मां शांतिदेव कॉलेज व जेबी कॉलेज सबलगढ़ का सेंटर बना दिया है। जबकि यह कॉलेज आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज से करीब 20 किमी दूर हैं।
शहर के शासकीय केआरजी महाविद्यालय में यूजी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। परीक्षा में 1200 छात्राएं शामिल हुई, जिन्होंने बीए, बीबीए की परीक्षा दी। पहले दिन कोई भी नकल का प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। साथ ही शहर के साइंस कॉलेज, एमएलबी, एसएलपी सहित अन्य महाविद्यालयों में भी परीक्षाएं हुईं और नकल का कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।