
ग्वालियर। शहर के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हर्षवर्धन सिंह तोमर का चयन चाइना में 2 से 8 अप्रैल तक खेली जाने वाली अंडर 16 एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। हर्षवर्धन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
यह पहला मौका है, जबकि मध्यप्रदेश के किसी खिलाड़ी को एशियन चैंपियनशिप में कप्तान बनाया गया हो। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन चाइना में 2 से 8 अप्रैल तक होगा। टीम 30 मार्च को दिल्ली से चाइना के लिए रवाना होगी। एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के लिए नेपाल में विगत माह आयोजित की गई प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने हर्षवर्धन के नेतृत्व में गोल्ड मेडल जीता था।
अभी हर्षवर्धन बेंगलुरू में 1 से 29 मार्च तक आयोजित कैंप में हैं। हर्षवर्धन इससे पहले 2015 में भी इंडिया टीम में बतौर कप्तान खेल चुके हैं। यह दूसरा मौका है, जबकि हर्षवर्धन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हर्षवर्धन खेल परिसर स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में कोच रूप सिंह परिहार से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके चयन पर पिता बीपी सिंह तोमर, मां तृप्ति तोमर ने खुशी जाहिर की है।
सरकार का बड़ा फैसला:अगर आप भी चलातें FACEBOOK, तो आज से ही कर दें बंद नहीं तो ये होगा हाल
ये रहेंगे टीम: हर्षवर्धन सिंह तोमर (कप्तान), प्रशांत तोमर, राजवीर, प्रिंस, नितेश, विग्नेश्वर, एम मनी कांता, दिव्यराज एस राठौर, प्रियांशु, प्रिंसिपल सिंह।
ग्वालियर के खिलाडिय़ों ने जीते 7 मेडल
ग्वालियर . प्रो-एएम व लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित लेवल वाइज जिम्नास्टिक लीग में गुरूवार को ग्वालियर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्वालियर ने ७ पदक जीते। जिसमें एलएनआईपीई के आरव यादव ने लेवल ३ में ५ और फें्रडस क्लब की प्रियंका मिश्रा ने लेवल १ में २ मेडल जीते। जिमनास्टिक लीग में अलग अलग लेवल में टीम और व्यक्ति ईवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें देश भर से आए ११५ खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें ८ खिलाड़ी ग्वालियर के हैं। गुरूवार को लेवल १, २, ३ और ४ में २६ ईवेंट हुए। जिसमें विजेता खिलाडि़यों को शाम को मेडल सेरेमनी में मेडल प्रदान किए गए।
एमएम जगदाले ट्रॉफी सेमीफाइनल 4 को
ग्वालियर द्य मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही एमएम जगदाले अंडर १५ बॉयज ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले ४ अप्रैल से खेले जाएंगे। फाइनल मैच ८ से ११ अप्रैल तक होगा। सभी मैच इंदौर में होंगे। पहला सेमीफाइनल शहडोल और इंदौर के बीच और दूसरा सेमीफाइल ग्वालियर और नर्मदापुरम के बीच ४ से ६ अप्रैल के बीच खेला जाएगा।
इंटर डिवीजन गल्र्स टूर्नामेंट 18 से
ग्वालियर द्य मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीमित ओवर इंटर डिवीजन गल्र्स अंडर १९ टूर्नामेंट का आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है। अब यह टूर्नामेंट १८ अप्रैल से होगा। प्रतियोगिता में ग्वालियर की टीम भी पार्टिसिपेट करेगी। प्रतियोगिता के लिए ३ ग्रुप बनाए गए हैं। जिसमें ग्रुप ए में भोपाल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन की टीम को रखा गया है। ग्रुप बी में चंबल, शहडोल, सागर डिवीजन और ग्रुप सी में नर्मदापुरम, इंदौर और ग्वालियर को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता का पहला मैच ५ अप्रैल को रीवा और भोपाल के साथ रीवा में होगा। पहले ये मैच ५ अप्रैल से शुरू होना था लेकिन बाद में एमपीसीए ने तारीखों में बदलाव करते हुए टूर्नामेंट १८ से कर दिया है। ग्वालियर का पहला मैच भी १८ अप्रैल को नर्मदापुरम से होगा।
Updated on:
30 Mar 2018 11:02 am
Published on:
30 Mar 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
