23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुधीर जैन का घर समेत तीन संपत्ति कुर्क, मेवाड़ हॉस्पिटल खाली करने का अल्टीमेटम

न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू

2 min read
Google source verification
सुधीर जैन का घर समेत तीन संपत्ति कुर्क, मेवाड़ हॉस्पिटल खाली करने का अल्टीमेटम

सुधीर जैन का घर समेत तीन संपत्ति कुर्क, मेवाड़ हॉस्पिटल खाली करने का अल्टीमेटम

धार. सेंट टैरेसा जमीन घोटाले में भगोड़े सुधीर जैन की संपत्तियों पर न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकारी रिकार्ड में जैन की कुल ११ संपत्तियां दर्ज है। शुक्रवार शाम ४.३० बजे तहसीलदार टीम के साथ निकले और काशीबाग कॉलोनी स्थित जैन के घर सहित शांतिकुंज व नौगांव में मौजूद प्लॉट पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जबकि काशीबाग कॉलोनी स्थित जैन के कॉम्प्लेक्स में चल रहे प्राइवेट मेवाड़ हॉस्पिटल को खाली करने के लिए दो दिन का वक्त दिया है।

न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार शाम ४.३० बजे तहसीलदार विनोद राठौड़ टीम के साथ निकले। इस दौरान कोतवाली टीआइ समीर पाटीदार भी मौजूद थे। टीम ने १८२ काशीबाग कॉलोनी स्थित सुधीर जैन के घर को कुर्क करते हुए कार्रवाई की शुरूआत की। इसके बाद टीम शांतिकुंज कॉलोनी स्थित प्लॉट व नौगांव स्थित प्लॉट को भी कुर्क कर लिया गया। करीब दो घंटे यह कुर्की की कार्रवाई चलती रही। तहसीलदार राठौर ने बताया जैन की सभी संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। ताकि कुर्की की कार्रवाई की जा सके।

हॉस्पिटल भी करना होगा खाली
इधर काशीबाग कॉलोनी में कोर्ट रोड पर मौजूद भगोड़े जैन का कॉम्प्लेक्स भी कुर्क होगा। इस कॉम्प्लेक्स में मेवाड़ हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है। ऐसे में तहसीलदार राठौड़ व टीआइ पाटीदार शाम करीब ६ बजे हॉस्पिटल पहुंचे और स्टॉफ व प्रबंधन को दो दिन में हॉस्पिटल खाली करने की मौहलत दी है। इस दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन को संसाधन, मरीज और अन्य सामान शिफ्ट करना होगा। वैसे भी मेवाड़ा हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने भी तीन सप्ताह का नोटिस देकर सिर्फ ओपीडी संचालित करने के आदेश दिए थे। मरीजों को भर्ती करने पर पाबंदी थी। ऐसे में अब सिर्फ सामान ही समेटना रहेगा।

दरअसल २८ नवंबर को धार कोतवाली में एफआईआर दर्ज होने के बाद भगोड़ा सुधीर जैन पत्नी आयुषी के साथ फरार है। अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। इस कारण पुलिस ने दोनों दंपत्ती पर ३० हजार का इनाम घोषित कर रखा है। आरोपी जैन ने षडय़ंत्रपूर्वक अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सरकारी जमीन की खरीदी-बिक्री की। सेंट टैरेसा कंपाउंड की जमीन को आरोपियों ने कई बार खरीदा-बेचा। इस कारण २५० करोड़ कीमत की इस जमीन घोटाले में २७ लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था। इनमें मुख्य आरोपी जैन अब भी फरार है।