
कपड़ों में पेट््रोल से भरी बोतल खुरस कर लाए थे हमलावर
ग्वालियर। पेट््रोल से सराबोर पुतला छीनने में एसआई को जलाने वाले सोमवार को खतरनाक इरादों के साथ प्रदर्शन करने आए थे। उनका साथी सचिन भदौरिया कपड़ों में पेट््रोल की बोतल छिपाए था। छीनाझपटी में अगर बोतल छलक जाती तो हादसा और गंभीर हो सकता था।
हादसे में झुलसे एसआई गौतम की हालत में हल्का सुधार है। लेकिन चिकित्सक अगले २४ घंटे को काफी अहम मान रहे हैं। उनके मुताबिक एसआई गौतम ४५ प्रतिशत झुलसे हैं, ऐसे में इंफेक्शन का खुटका भी रहता है। हालत नहीं सुधरी तो एसआई को दिल्ली रैफर किया जा सकता है।
सनसनीखेज घटना में गिरफ्तार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज यादव सहित गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। उनके एक और साथी की पहचान हो गई है। उसे तलाशा जा रहा है।
एसआई दीपक गौतम को जिंदा जलाने की कोशिश करने में गिरफ्तार एनएसयूआई शिवराज यादव और उसके साथियों ने खुलासा किया उनका प्लान किसी भी कीमत पर पुतला जलाने का था। इसलिए साथी सचिन भदौरिया कपड़ों में पेट््रोल की बोतल छिपाए था।
प्लान था कि पुलिस ने अगर पुतले पर पानी उड़ेल दिया, तो सचिन पेट््रोल से भरी बोतल निकाल कर पुतले पर उड़ेलेगा। उसे फिर आग लगा देंगे। पुलिस का कहना है एसआई गौतम पर पुतला उछालते वक्त सचिन भदौरिया भी वहीं मौजूद था। उसने पेंट में पेट््रोल से भरी बोतल खुरस रखी थी। अगर वह छलक जाती तो घटना और गंभीर हो जाती। एसआई गौतम के कपड़ों में आग लगी तो सचिन वहां से भाग गया। अब उसे भी तलाशा जा रहा है।
पांच बार केस
एसआई पर जलता पुतला फेंकने वाले एनएसयूआई नेताओं की कुंडली खंगलाने पर शिवराज उर्फ शिब्बू पुत्र मुनेन्द्र यादव निवासी रायरू पुरानी छावनी का चिटïठा सामने आया है। उस पर सात साल में शासकीय कार्य में बाधा के पांच केस दर्ज हो चुके हैं।
इसके अलावा जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग पर आंदोलन के दौरान कलक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी शिवराज को फटकारा था। उसे पुलिस के हवाले किया था। इस दौरान विश्वविद्यालय पुलिस ने शिवराज का बाउंड ओवर किया था। उसमें शिवराज ने हामी भरी थी ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा जो अपराध की श्रेणी में आए।
इन्हें जेल भेजा
शिवराज यादव, आकाश तोमर, अनीस खां, अभिमन्यु पुरोहित घनश्याम घुडसैले को मंगलवार को जेल भेजा गया। अब सचिन भदौरिया और विश्वजीत की तलाश है। इनके अलावा अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है।
पहचान की कोशिश, तलाश
घायल एसआई की हालत स्थिर है। उन पर कातिलाना हमला करने में गिरफ्तार पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है। एक नामजद आरोपी पकड़ से बाहर है उसे तलाशा जा रहा है। एक और आरोपी की पहचान हुई है।
विवेक अष्ठाना पड़ाव टीआई
Published on:
02 Feb 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
