19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में शिफ्ट में ही दौड़ेंगे ऑटो रिक्शा, फैसला आज

Auto rickshaws will run in shifts: 10 हजार से ज्यादा ऑटो दौड़ रहे शहर में, बन रहे ट्रैफिक में बाधा, ऑटो रिक्शा के साथ ही, ई-रिक्शा की शिफ्ट की भी होगी समीक्षा..

2 min read
Google source verification
Auto rickshaw Shifts

Auto rickshaw will run in Shifts in Gwalior City

Auto rickshaws will run in shifts in Gwalior: अब शहर में ऑटो रिक्शा भी ई रिक्शा की तर्ज पर चलेंगे। कलर कोडिंग के साथ सुबह व शाम की शिफ्ट में इन्हें चलाया जा सकता है। शिफ्ट व्यवस्था लागू होने से इनकी संख्या भी आधी हो जाएगी। ऑटो रिक्शा को शिफ्ट में चलाने के लिए 29 जनवरी को सड$क सुरक्षा समिति में प्रस्ताव रखा जाएगा और चर्चा कर व्यवस्था लागू करने का निर्णय होगा।

शहर में 10 हजार से ज्यादा ऑटो रिक्शा दौड़ रहे हैं। यह चौराहों सहित भीड़ वाले बाजारों में ट्रैफिक को बिगाड़ रहे हैं। शहर में चलने का परमिट भी नहीं लिया है। महाराज बाड़ा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर इनका जमावड़ा अधिक रहता है और सड$क जाम रहती है।

ऑटो रिक्शा से लगने वाले जाम को कम करने के लिए ऑटो को भी शिफ्ट में चलाने की तैयारी की है। दोपहर 3 बजे से रात 3 बजे व रात 3 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ऑटो रिक्शा चल सकते हैं। इसके लिए कलर कोडिंग होगी। इसके अलावा सड$क सुरक्षा समिति की बैठक में ई रिक्शा की शिफ्ट की भी समीक्षा की जाएगी।

10 साल तक ही चल सकता है ऑटो

शहर में डीजल और पेट्रोल के ऑटो रिक्शा को बंद कर दिया गया है। 2011 से सीएनजी ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। इन्हें 10 साल तक चलाया जा सकता है। आर सीरीज के ऑटो रिक्शा अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं। इन्हें न परमिट मिल सकता है और न शहर में चल सकते हैं, क्योंकि इनसे प्रदूषण फैलता है।

शिफ्ट में चलाने के लिए ऑटो का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में पुराने ऑटो सामने आ सकते हैं, जिन्हें चलने की अनुमति नहीं है। 11 दिसंबर 2011 से 10 दिसंबर 2021 के बीच 8 हजार 483 ऑटो रिक्शा रजिस्टर्ड हुए। यह ऑटो रिक्शा उम्र पूरी कर चुके हैं।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा

पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट और अनुमोदन पेश किया जाएगा। यातायात पुलिस ने डबरा, भितरवार सहित अन्य मार्गों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर चर्चा नगर निगम की पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से किए गए ई चालान की वसूली की समीक्षा स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए कैमरे, बस स्टॉप के उपयोग की समीक्षा पीक अवर्स में प्रशासनिक अधिकारियों के भ्रमण की समीक्षा।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग