28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरी खबरः आज ही निपटा लें बैंकों के काम, तीन दिन बंद रहेंगे सभी बैंक

काम की खबरः त्योहार पर सभी एटीएम फुल रखने के निर्देश...>

less than 1 minute read
Google source verification
gwa.jpg

ग्वालियर। त्योहारी सीजन में यदि बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो उसे शुक्रवार को ही निपटा लें। क्योंकि उसके बाद तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने वाले हैं। इस बार धनतेरस पर 22 अक्टूबर को बैंकों में चौथे शनिवार की छुट्टी है। फिर अगले दिन रविवार और सोमवार को दीपावली की छुट्टी होने से बैंक नहीं खुलेंगे। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है। लगातार तीन दिन बैंकों के बंद रहने से ग्राहकों के रोजाना के काम पर असर पड़ सकता है। इसके चलते निजी और सरकारी बैंकों के एटीएम फुल रखने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि नकदी की जरूरत पूरी करने के लिए यही शहरवासियों के लिए मददगार साबित होंगे।

हर रोज 10 करोड़ से अधिक कैश निकलेगा

दीपावली के त्योहार पर रोजाना एटीएम से बड़ी मात्रा में कैश निकलने की संभावना को देखते हुए बैंक प्रबंधकों ने तैयारी कर ली है। शहर में निजी और सरकारी बैंकों के करीब 450 से अधिक एटीएम हैं। कोई भी एटीएम खाली न रहे, इसके लिए संबंधित शाखाओं व एजेंसियों को छुट्टी के दिन भी कैश भरने के लिए कहा गया है। शहर में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के एटीएम में एजेंसियों द्वारा कैश भरा जाता है। एजेंसियों को संबंधित बैंक की चेस्ट शाखा कैश देती है। शहर के एटीएम में हर रोज करीब 10 करोड़ रुपए कैश लोड किया जाएगा। एलडीएम सुशील कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना, हो इसके लिए सभी बैंकों को एटीएम फुल रखने के निर्देश दिए गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग