
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक बुजुर्ग महिला के साथ राह चलते लूट का मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के सिटी थाना क्षेत्र के चीनौर रोड पर एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाश 10 हजार नगदी लूटकर फरार हो गया। महिला राधा प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले को संदेह की नजर से भी देख रही है।
बुजुर्ग महिला राधा प्रजापति बीमार भतीजी के लिए मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी और लौटकर पैदल चीनौर रोड स्थित अपने घर जा रही थी। इसी दौरान एक नकाबपोश बाइक सवार बदमाश आया और महिला को बाइक पर बैठने को कहने लगा। महिला को लगा कि कोई परिचित है इसलिए वो बाइक पर बैठ भी गई। बदमाश ने आगे जाकर बाइक रोकी और महिला से 100 रुपए मांग लिए महिला ने जैसे ही पैसे देने के लिए पर्स निकाला तो बाइक सवार युवक उसके हाथ पूरा पर्स ही छीनकर फरार हो गया।
महिला घर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराया। मामले की शिकायत पुलिस से हुई और पुलिस ने संदेह के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। महिला से एक बाइक सवार युवक बातचीत करते नजर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस बिना केस दर्ज किए ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Published on:
28 Apr 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
