9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुंदर लड़कियां यहां चुराने आती हैं महंगी चॉकलेट, CCTV Footage आपके होश उड़ा देगा

- अजब गजब चोरी- यहां सुंदर लड़कियां चुराने आती हैं चॉकलेट- आसपास के हॉस्टल में रहती हैं लड़कियां!- हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद

2 min read
Google source verification
chocklet stolen case

सुंदर लड़कियां यहां चुराने आती हैं महंगी चॉकलेट, CCTV Footage आपके होश उड़ा देगा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। चोरी की इस वारदात को अजीब इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, अबतक आपने रुपयों, गहनों, गाड़ियों या किसी कीमती चीजों की चोरी के बारे में देखा या सुना होगा, लेकिन आज हम जिस चोरी के बारे में बता रहे हैं, वो किसी कीमती सामान या रुपयों की नहीं, बल्कि चॉकलेट की चोरी है।


शहर में स्थित रियांशी डिपार्टमेंटल नाम के एक स्टोर में चॉकलेट की चोरी का मामला सामने आया है। इस चोरी का खुलासा हुआ, स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो से। सीसीटीवी में साफ तौर पर नजर आया कि, चार लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसी थीं, जिसके बाद उनमें से एक लड़की ने फ्रिज में रखी कीमती चॉकलेट चुराकर अपनी पेंट में रख लीं। यही नहीं, संबंधित लड़की ने एक दो बार नहीं, बल्कि चार बार फ्रिज से चॉकलेट चुराकर अपने पास छिपा ली। चोरी की इस घटना में दुकानदार को करीब 4 से 500 रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल, अब इस अजूबो गरीब चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है।

यह भी पढ़ें- Nag Panchami 2023 : यहां लगती है नाग की अदालत, शरीर में प्रवेश करके नाग की आत्मा बताती है काटने का कारण


CCTV में कैद हुई वारदात

बताया जा रहा है कि, चॉकलेट चोरी की ये वारदात शहर के डीडी नगर गेट पर स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर की है। सीसीटीवी कैमरे में लड़कियां चॉकलेट चोरी कर जीन्स में छिपाते नजर आ रही हैं। चॉकलेट चुराने के बाद बड़ी चालाकी से लड़की ने अपने कान पर फोन लगाया और डिपार्टमेंटल स्टोर से बातें करते करते चुपचाप फरार हो गई।

यह भी पढ़ें- सड़क से गुजर रहे लोगों के सामने अचानक आ गया बाघ, रौंगटे खड़े कर देगी दहाड़, VIDEO


मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, इस मामले में डिपार्टमेंट स्टोर के संचालक ने महाराजपुरा थाना पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस का मानना है कि, संभवतः वारदात को अंजाम देने वाली ये लड़कियां डिपार्टमेंटल स्टोर के आसपास किसी हॉस्टल की रहने वाली हैं। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाली चारों लड़कियों की तलाश में जुट गई है।