11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भूखा बनकर ताला चाबी गैंग ने काम मांगा

लॉकर से 6 तोले के गहने चुराए

2 min read
Google source verification
Cupboard opened to remove clothes, jewelry missing

भूखा बनकर ताला चाबी गैंग ने काम मांगा

ग्वालियर। ताला चाबी गैंग ने फिर सिर उठाया है। दो दिन में गिरोह ने दो जगहों पर ताले ठीक करने वाला बनकर अलमारियों से गहने चुराए हैं। गैंग के दो बदमाश बंसत नगर (मुरार) में लेथ मशीन कारोबारी के घर में ताला ठीक करने के बहाने घुसे।

यहां बदमाशों कारोबारी की पत्नी से कहा सुबह से काम नहीं मिला है। इसलिए खाना तक नसीब नहीं हुआ। वह खराब ताला ठीक करवाएं तो खाने लायक पैसा मिल जाएगा। 40 रूपए में मेनगेट के ताले की चाबी बनाना तय किया। फिर इसी बहाने घर में घुसकर अलमारी के लॉकर में रखे साढ़े छह तोला वजन के गहने चुरा लिए।

बसंत नगर निवासी आसिम मौहम्मद ने बताया, वह दुकान पर थे। घर पर पत्नी आरजू अकेली थीं। दोपहर दो बजे के करीब आरजू कचरा फेंकने घर से बाहर निकलीं। तब दो युवक (सरदार) ताला ठीक करने वाला बनकर उनके पास आए।

बोले दीदी घर का कोई ताला खराब हो तो ठीक करवा लो। सुबह से काम नहीं मिला है। इसलिए भूखे घूम रहे हैं। दोनों की मजबूरी देखकर आरजू ने मेनगेट के ताले की चाबी बनाने के लिए कहा। दोनों बदमाशों ने 40 रूपए में चाबी बनाने की हामी भरी।
यहां से अलमारी को किया टारगेट

आसिम ने बताया मेनगेट के ताले की चाबी बनाने के बाद दोनों बदमाशों ने कहा कोई ताला और खराब हो तो बताओ। अलमारी के दरवाजे का ताला खराब था। आरजू बेगम ने उसे ठीक करने के लिए कहा। बदमाश यही चाहते थे। अलमारी का ताला चैक कर उसे ठीक करने लगे।

आरजू बेगम वहीं बैठ गईं। करीब 5 मिनट बाद बदमाशों ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा। वह पानी लेने गईं। लॉकर में साढ़े छह तोला वजन के दो हार रखे थे। इस दौरान बदमाशों ने दोनों हार निकाल लिए। आरजू लौटकर आई तो ताला ठीक होना बताकर निकल गए।
कपड़े निकालने खोली अलमारी, गहने गायब

दोनों बदमाशों के जाने के बाद आरजू ने कपड़े निकालने के लिए अलमारी खोली तो उसमें से गहने गायब थे। तब चोरी का पता चला।
फुटेज में दिखे बदमाश

दोनों बदमाश ताला ठीक करने वाले बनकर आए थे। कारोबारी के घर की अलमारी से गहने ले गए। सीसीटीवी में दोनों बदमाश जाते दिखे हैं। उस आधार पर उन्हें तलाशा जा रहा है।
कमल किशोर पाराशर इंचार्ज थाना प्रभारी मुरार