5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गवाह के गले में पट्टा बांधा, कुत्ते की तरह भौंकने को किया मजबूर, देखें VIDEO

मध्यप्रदेश में एक और दबंगई...। गवाह का नग्न करके वीडियो बनाया और जमकर पीटा...।

2 min read
Google source verification
gwalior1.png

दतिया/ग्वालियर। दो अपराधियों का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। उत्तरप्रदेश के बदमाश ने हिस्ट्रीशीटर आनंद यादव के खिलाफ गवाही दी तो आनंद ने अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए उसे बंधक बना लिया। उसके कपड़े उतरवाए। नग्न वीडियो बनाया, फिर बेल्ट और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे खुद को बाप बोलने को मजबूर करता रहा। इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसके गले में बेल्ट डालकर उसे कुत्ते की तरह भौंकने को कहा। वह इस कदर दहशत में था कि जान बचाने के लिए जमीन पर बैठकर भौंकने लगा।

देखें वीडियो

बोला-गला काट दो

वीडियो में आनंद का एक साथी गला काटने की बात कहते सुनाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दतिया पुलिस हरकत में आई। हिस्ट्रीशीटर की पहचान झांसी (उत्तरप्रदेश) के सिमरा के आनंद यादव के रूप में की। उसके खिलाफ सिटी कोतवाली में भी केस दर्ज हैं। बताते हैं, वीडियो दतिया और झांसी के बीच सुनसान इलाके का है।

वीडियो संज्ञान में आया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर आनंद यादव और दूसरा संभवत: ऋषभ दांगी है। दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। दोनों को कुछ दिन पहले ही जेल भेजा था। झांसी एसपी से संपर्क कर कार्रवाई करेंगे।

- प्रदीप शर्मा, एसपी, दतिया


भोपाल में भी आया था ऐसा ही मामला

इससे पहले जून 2023 में भोपाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें एक युवक के गले में कुत्ते का पट्टा डाल दिया गया था और उसे भौंकने के लिए मजबूर किया गया था। पीड़ित व्यक्ति कुत्ते की तरह भौंक रहा था और माफी मांग रहा थाष। इस अमानवीय घटना के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था। इसका भी वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बाद में आरोपी के घर सरकार ने बुल्डोजर भी चलाया गया था।