24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूरिस्ट के लिए ग्वालियर, दतिया और ओरछा में खास इंतजाम, लोकल फूड, एडवेंचर एक्टिविटी भी शामिल

एमपी टूरिज्म ने 19 से 23 दिसंबर तक की बनाई कार्ययोजना...>

2 min read
Google source verification
gwa1.jpg

Best Tourist Places to Visit in Orchha gwalior datia

ग्वालियर। ठंड के दिनों में पर्यटन के लिए जाने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश टूरिज्म ने टूरिस्ट के लिए खास इंतजाम किए हैं। ग्वालियर, दतिया और ओरछा को लेकर कई सर्किट तैयार किए हैं, जहां पर्यटकों को सुख-सुविधाओं के साथ ही तमाम एडवेंचर एक्टिविटी भी कराई जाएगी।

संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में होने वाले अखिल भारतीय तानसेन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ जहां भारतीय और पाश्चात्य कलाकारों के नाम तय हो गए हैं, वहीं एमपी टूरिज्म ने भी कुछ सर्किट बनाए हैं। जिससे बाहर से आने वाले टूरिस्ट एवं स्थानीय लोग धरोहरों का भ्रमण कर सकेंगे। इन पैकेज में सभी ऐतिहासिक धरोहरों को शामिल किया गया है, जिनमें ग्वालियर किला, मितावली, पड़ावली, बटेश्वर, ककनमठ आदि शामिल हैं। ये पैकेज 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक के लिए बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः

जनवरी में होटलों की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक, यह है मामला

पहली बार वाटर जॉरबिंग का भी ले सकेंगे मजा

पर्यटकों को जोड़ने के लिए बैजाताल पर वाटर जॉरबिंग एक्टिविटी कराई जाएगी। यह एक्टिविटी बच्चों के लिए होगी। साथ ही यहां बोटिंग का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे। इसी प्रकार तिघरा में मोटर बोट एवं बनाना बोट कराए जाने का प्लान किया गया है।

चंबल के लोकल फूड से परिचित होंगे पर्यटक

समारोह के दौरान होटल तानसेन में फूड फेस्टिवल होगा। इसमें शाम 7 से रात 11 बजे तक स्थानीय व्यंजन से पर्यटकों को परिचित कराया जाएगा। होटल के जीएम संजय मल्होत्रा ने बताया कि हम चंबल के लोकल फूड का स्वाद देंगे। टूरिस्ट लाइव म्यूजिक के साथ बुफे का लुत्फ उठा सकेंगे। हर दिन अलग फूड सर्व किया जाएगा।

पर्यटकों को ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराने चार सर्किट बनाए गए हैं। बुकिंग कराने पर उन्हें ले जाया गया। इसके साथ ही तिघरा में बोटिंग और होटल तानसेन में पर्यटकों के लिए स्थानीय व्यंजन की व्यवस्था की गई है। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

-आरके राय, रीजनल मैनेजर, एमपी टूरिज्म