12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाइक पर जा रहे थे GF-BF, पुलिस ने रोका तो आंखे खोल देने वाली सच्चाई आई सामने

इंट्रोगेशन में पता चला कि फरेबी 8 वीं पास है, तो प्रेमिका ने पुलिस से कहा-परिजन को बुला दें वह वापस घर जाएगी।

2 min read
Google source verification
crime gwalior

ग्वालियर। दिल्ली से दो दिन पहले प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर होशंगाबाद के लिए निकला प्रेमी चेकिंग में पकड़ा गया। उसे बरेठा में एसटीएफ ने पकड़ा। तलाशी में उसके कब्जे से देशी ९ एमएम पिस्टल, दो मैग्जीन सहित दो कारतूस मिले हैं। राजनैतिक दलों से गहरी पैठ का दावा कर प्रेमिका को मोटी पगार की नौकरी दिलाने का झांसा देकर साथ लाया था। लेकिन इंट्रोगेशन में पता चला कि फरेबी 8 वीं पास है, तो प्रेमिका ने पुलिस से कहा-परिजन को बुला दें वह वापस घर जाएगी।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल संभाग में शांती, अंबेडकर प्रतिमाओं के पास जाने पर रोक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

पुलिस ने बताया जवाहर वार्ड पिपरिया निवासी चंदन (28 पुत्र शंकरलाल छीपा शुक्रवार सुबह दिल्ली निवासी प्रेमिका के साथ महंगी बाइक एमपी (05 एमपी 7551) से बरेठा पुल क्रॉस कर शहर में आ रहा था। यहां एसटीएफ चेकिंग पर थी। चंदन को रोककर पूछताछ की तो दोनों ने बताया बाइक से होशंगाबाद जा रहे हैं। दो दिन पहले दिल्ली से चले हैं। रात होने पर होटल में ठहरते हैं। सुबह सफर करते हैं।

यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के ये है उपाय, इन 7 तरीको से बचाएं पैसा

तलाशी में चंदन के पास अवैध 9 एमएम की कंट्री मेड पिस्टल, दो मैग्जीन, दो कारतूस मिले। जबकि युवती के पास करीब डेढ़ लाख रुपया मिलना बताया गया है। सफर का खर्च युवती ही उठा रही थी। दोनों को एसटीएफ महाराजपुर थाने ले आई। पूछताछ में युवती ने बताया वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। चंदन उसे लग्जरी लाइफ और मोटी पगार की नौकरी दिलाने का वादा कर साथ लाया है। पुलिस ने जब चंदन को खंगाला तो उसने खुलासा किया कि वह ८वीं पास है। युवती को इश्क में फंसा कर लाया था। उसके पैसे पर मौज मस्ती कर रहा था। सीएसपी देवेन्द्र सिंह कुशवाह का कहना है युवती को उसके परिजन के हवाले किया गया है। जबकि चंदन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

वैष्णो देवी यात्रा पर हुई दोस्ती, युवती ने पुलिस को बताया- चंदन से उसकी मुलाकात
करीब दो साल पहले वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुई थी। चंदन ने बताया था कि वह लाखों रुपया कमाता है। कई रसूखदार लोगों से उसकी दोस्ती है। चंदन कई बार उससे मिलने दिल्ली भी आया। उसे झांसे में लेकर साथ ले जा रहा था।