
ग्वालियर. ग्वालियर में एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने अपने ही रिश्तेदार के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि रिश्ते के भांजे ने पहले तो नशीला पदार्थ पिलाकर उन्हें बेहोश किया और फिर एक महिला के साथ उनके न्यूड फोटो व वीडियो बना लिए। अब इन्हीं फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उनसे 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है। आरोप है कि आरोपी इससे पहले उनसे 70 हजार रुपए भी ले चुका है।
भांजे पर भरोसा पड़ा भारी
62 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि वो मुरैना के रहने वाले हैं सहकारी बैंक से रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो अभी एमपी ऑनलाइन शॉप चलाते हैं। 3 जून को वो एक कस्टमर की फाइल और किस्त जमा करने के लिए 50 हजार रुपए लेकर ट्रेन से ग्वालियर आ रहे थे। ट्रेन में ही उनकी मुलाकात उनके भांजे की पत्नी के भाई मनोज उर्फ पप्पू डंडोतिया से हुई जो कि ग्वालियर में ही रहता है। रिश्तेदार होने के कारण वो ट्रेन में मनोज के पास ही बैठ गए और दोनों के बीच बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतरने के बाद मनोज ने उन्हें पीने के लिए पानी दिया जिसे पीते ही वो बेहोश हो गए।
जब होश आया तो वो एक कमरे में थे और मनोज के साथ एक महिला व उसका एक साथी भी था। मनोज ने उनसे कहा कि उसने महिला के साथ उनके न्यूड वीडियो बना लिए हैं। बैग में रखे 50 हजार रुपए भी गायब थे। मनोज ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे 20 हजार रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उनसे 2 लाख रुपए की और डिमांड की जिसके बाद उन्होंने अब पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
Published on:
17 Jun 2022 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
