28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी राहत : 30 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हुआ खाने वाला तेल

एक महीने में ही 30 रुपए तक सस्ता हुआ खाने वाला तेल...सरकार के कदम का असर..

2 min read
Google source verification
oil.jpg

ग्वालियर. करीब तीन माह पूर्व खाद्य तेलों में आया उबाल अब ठंडा होने लगा है। कीमतों पर काबू पाने सरकार ने 7 वस्तुओं के वायदा कारोबार पर रोक लगाने के आदेश जारी किए। इसके साथ ही इपोर्ट इयूटी घटाने का असर भी बाजार पर दिख रहा हैं। सरसों तेल 15 रु, सोयाबीन तेल 10 रु. तो मूंगफली तेल 30 रुपए लीटर तक सस्ता हो गया है। तेल कारोबारियों का कहना है कि आगे भी तेलों के दामों में और कमी देखने को मिल सकती है।

एक महीने में तेजी से लुढ़के तेल के दाम
बता दें कि खाने वाले तेल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी ने मिडिल क्लास की कमर तोड़ दी थी। खाने के तेल तेजी से बढ़ रहे दाम सीधे तौर पर रसोई का बजट बिगाड़ रहे थे। लेकिन सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बाद अब खाद्य तेल के दामों में लगी आग ठंडी होती नजर आ रही है और बीते एक महीने में ही खाद्य तेलों के दामों में गिरावट नजर आई है।

यह भी पढ़ें- बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पति के दोस्त ने की हैवानियत



बीते एक महीने में अगर तेल के दामों पर नजर डालें तो 24 नवंबर को सरसों का तेल 175 रुपए प्रति लीटर था जो 24 दिसंबर को 160 रुपए प्रति लीटर हो गया है। सोयाबीन का तेल 24 नवंबर को 130 रुपए प्रति किलो था जो 24 दिसंबर को 120 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं मूंगफली का तेल जो 24 नवंबर को 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा था वो 24 दिसंबर को 150 रुपए प्रति लीटर हो गया है। (नोट - सभी तेलों के दाम फुटकर प्रति लीटर के हिसाब से)

यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, नहीं दे रहे फीस की जानकारी


थोक में 400-500 रुपए टिन सस्ता
तेलों के थोक कारोबारी अनिल पंजवानी ने बताया कि सरसों तेल का 15 लीटर का टिन जो 2700 रुपए का था, अब 2200-2300 रुपए हो गया है। सोयाबीन का 15 लीटर तेल 2400-2450 रुपए था, वो 1875-1900 रुपए हो गया है। मूंगफली का तेल का टिन 2700 रु. था, वो अब 2200 रुपए टिन रह गया है। यानी पिछले एक महीने में थोक बाजार में तेलों में सीधे 30 से 40 रुपए किलो की मंदी आ चुकी है।
देखें वीडियो- विचलित कर देने वाला वीडियो, पिता के सामने खौलते पानी में गिरा बच्चा


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग