
4 साल में एक बार आता है जन्मदिन और सालगिरह इसलिए खुशियां भी होती हैं चौगुनी
ग्वालियर . इस फरवरी में चार साल बाद कुछ लोगों को ऐसा अवसर मिलेगा जो अन्य लोगों को हर वर्ष मिलता है क्योंकि इस बार फरवरी 28 नहीं बल्कि 29 दिनों की है। जी हां, इसे लीप ईयर के रूप में जाना जाता है। इसमें साल के 366 दिन होते हैं जबकि सामान्य रूप से साल में 365 दिन होते हैं। यह हर चार साल में एक बार आता है। अंतिम लीप दिवस 29 फरवरी, 2020 था। दरअसल, जिन लोगों की शादी या जन्मदिन लीप ईयर में पड़ता है उन्हें काफी समय बाद इसे सेलिब्रेट करने का अवसर मिलता है। शहर में लीप ईयर में शादी हुए कुछ जोड़े अपनी शादी के चार साल बाद पहली सालगिरह मनाने वाले हैं तो सोचिए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा। उसी तरह कुछ लोग अपना जन्मदिन चार साल पर मनाने जा रहे हैं। पत्रिका प्लस ने इन्हीं लोगों की जुबानी जानने की कोशिश की है कि ये इस सेलिब्रेशन को कैसे मनाएंगे।
पत्नी को सरप्राइज दूंगा
दाल बाजार, मैनावाली गली निवासी प्रभात सिंघल-रजनी सिंघल ने बताया कि हमारी शादी 29 फरवरी 1992 के दिन हुई थी। शादी को 31 वर्ष का समय बीत चुका है। लीप ईयर में शादी होने के कारण हर साल मैरिज एनिवर्सरी तो नहीं मना पाते। प्रभात ने बताया कि मैं ट्रेवलिंग अधिक करता हूं, इसलिए इस बार पत्नी को सरप्राइज दूंगा। फिर परिवार के साथ पार्टी एंजॉय करेंगे।
दो दिन मना रहा जन्मदिन
एमिटी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट कार्तिक अग्रवाल ने बताया कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा जन्मदिन चार साल में एक बार आता है। इसे मैं काफी धूमधाम के साथ अपने परिवार के साथ ही मनाता हूं। मेरा जन्म 29 फरवरी 2004 को हुआ था। इस बार दो दिन 28 फरवरी को माता की चौकी और 29 फरवरी को भगवान के दर्शन के बाद माता-पिता के साथ गोशाला जाउंगा। इसके बाद परिवार के साथ पार्टी का आनंद लूंगा।
पूरा परिवार करता है बेसब्री से इंतजार
गायत्री विहार कॉलोनी निवासी डॉ. मनीष सक्सेना ने बताया कि मेरा जन्म 29 फरवरी 1968 के दिन हुआ था। मेरे जन्मदिन का पूरे परिवार को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। इस दिन केक सेरेमनी के साथ पार्टी भी करते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर में लीप ईयर के चलते हर साल मेरा जन्मदिन हिंदू कैलेंडर की तिथि के हिसाब से भी मनाया जाता है।
आज भी याद है 12वी क्लास का बर्थडे
बिजनेसमैन यश कोठारी ने बताया कि मैं चार साल में एक बार बर्थडे सेलिब्रेट करता हूं। 28 फरवरी या एक मार्च को बर्थडे सेलिब्रेट करने में मजा नहीं आता। बात मेरे 12वीं क्लास की है, उस समय मेरा बर्थडे पड़ा। सभी दोस्तों ने पार्टी की जिद की। मुझे भी इस दिन को यादगार बनाना था। इसलिए मैंने पापा से बात करके होटल में पार्टी रखी और सभी दोस्तों और शिक्षकों को आमंत्रित किया। वह दिन मुझे हमेशा याद रहेगा। उसके फोटो मैंने आज तक 12 साल बाद भी संभालकर रखे हैं।
Published on:
29 Feb 2024 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
