
ग्वालियर. चुनावी साल में एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं दूसरी तरफ दोनों ही पार्टियों में बगावत के सुर भी उठते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां भाजपा में बगावत के सुर उठे हैं। पूर्व मंत्री ने यहां बगावती तेवर दिखाते हुए एक संभावित प्रत्याशी का नाम लेते हुए उसके लिए चुनाव प्रचार न करने की बात कही है। बगावती तेवर बताने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा है जो कि प्रदेश भाजपा के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष भी हैं।
भाजपा में बगावत के सुर !
बीजेपी से तीन बार विधायक और मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह ने बगावती तेवर दिखाए हैं। ग्वालियर में अपने जन्मदिन पर हुए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान उन्हें साफ साफ शब्दों में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता का प्रचार नहीं करने की बात कही है। नारायण कुशवाह ने कहा कि अगर पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में समीक्षा गुप्ता को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाती है तो वो उनका प्रचार नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो पार्टी का काम किसी दूसरे क्षेत्र में जाकर करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
देखें वीडियो-
पुरानी चुनावी रंजिश है बगावत की वजह
बता दें कि नारायण सिंह कुशवाह की इस बगावत की वजह पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता से उनकी पुरानी चुनावी रंजिश है। मामला साल 2018 का है जब विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने नारायण सिंह कुशवाह को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था लेकिन तब बीजेपी नेत्री समीक्षा गुप्ता उनके खिलाफ निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गई थीं। इसका खामियाजा ये हुआ था कि भाजपा के वोट नारायण सिंह कुशवाह और समीक्षा गुप्ता में बंट गए थे और नारायण सिंह कुशवाह 121 वोटों से चुनाव हार गए थे।
देखें वीडियो-
Published on:
09 Jun 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
