3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता को 1.75 करोड़ का लगा चुना, आरोपी ने सीएम का रिश्तेदार बताकर धमकाया

MP News: भाजपा नेता और ठेकेदार से जमीन के सौदे में 1.75 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जमीन बेचने वाले ने खुद को निजी कॉलेज में प्रोफेसर और सीएम का रिश्तेदार बताकर ठगी की।

2 min read
Google source verification
Land registry frauds with bjp leader

भाजपा नेता अमित सिरोठिया, उनकी पत्नी प्रीति व चालक अजय सिरोल थाने में

MP News: भाजपा नेता(BJP Leader) और ठेकेदार से जमीन के सौदे में 1.75 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जमीन बेचने वाले ने खुद को निजी कॉलेज में प्रोफेसर बताकर उनसे अपने ससुराल से मिली 10 हजार वर्ग फीट जमीन का सौदा किया था।

ये भी पढें - विवादों में घिरीं डॉ. अरुणा कुमार बनी डीएमई, जूनियर डॉक्टरों ने जताई आपत्ति

बताया सीएम का रिश्तेदार

गुरुवार को आईजी अरविंद सक्सेना के पास इस धोखाधड़ी की शिकायत पहुंची। सचिन तेंदुलकर मार्ग निवासी अमित सिरोठिया(BJP Leader) ने बताया वह पेशे से ठेकेदार हैं। सत्तारूढ़ दल भाजपा से भी जुड़े हैं। रिश्तेदार मनोज दुबे के माध्यम से पिछले साल उनकी मुलाकात झांसी के विजय यादव से हुई थी। विजय ने खुद को बेहट केनिजी कॉलेज का प्रोफेसर होने का हवाला देते हुए सीएम का रिश्तेदार भी बताया था।

ये भी पढें - लड़कियों को बलात्कारियों तक ले जाता था नबील, गिरफ्तार

विजय का कहना था मेहरा गांव (सिरोल) निवासी गोपाल सिंह यादव उसके ससुर हैं। ससुराल से उसे 10 हजार 400 वर्गफीट जमीन उपहार में मिली है। उस जमीन को अब वह बेचना चाहता है। विजय की बात पर भरोसा कर 25 जून को 4.50 करोड़ रुपए में जमीन का सौदा कर लिया। एग्रीमेंट में 1.75 करोड़ रुपए पेशगी में दे दिए। इस दौरान तय हुआ विजय रजिस्ट्री करेगा तब बाकी रकम का उसे भुगतान किया जाएगा। एडवांस रकम लेने के बाद विजय ने लौटकर जमीन की बात नहीं की। उसने न रजिस्ट्री की और न रकम लौटाई। बुधवार को भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने तकादा किया तो उसने दंपती से अभद्रता की। खुद को सीएम का रिश्तेदार और भाजपा के दिग्गज नेताओं का नजदीकी बताकर धमका दिया।

भाजपा के दिग्गजों से कारोबारी ताल्लुक

अमित(BJP Leader) ने शिकायत में बताया, छह महीने तक विजय ने रजिस्ट्री नहीं की तो उन्होनें अपने स्तर पर पता किया। तब खुलासा हुआ कि जिस जमीन को विजय अपना बता रहा वह उसके ससुर की है। इस जमीन में कुछ हिस्सा उसकी पत्नी का है। उनकी अनुमति के बिना विजय जमीन का सौदा नहीं कर सकता। सच सामने आने पर विजय से पैसा लौटाने को कहा तो उसने भापाज के राष्ट्रीय नेताओं व दूसरे दिग्गज नेताओं के साथ कारोबार का हवाला दिया। दलील दीं कि इन नेताओं से कुछ फंड मिलने वाला है तब पैसा लौटा देगा, लेकिन उसकी बातें झूठ साबित हुईं। बुधवार को अमित ने पत्नी प्रीति सिरोठिया और ड्राइवर अजय जाटव के साथ विजय के दफ्तर जाकर तकादा किया तो उसने उनके साथ धक्कामुक्की की। दोनों पक्षों ने थाने जाकर पुलिस से शिकायत भी की थी।

जमीन के सौदे में दिया धोखा, कई शिकायतें

जमीन के सौदे की आड़ में पैसा ऐंठने की शिकायत आई है। ठेकेदार के अलावा एक और पक्ष ने आकर एक ही व्यक्ति पर ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है।- अरविंद सक्सेना आईजी ग्वालियर रेंज