9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू, इन हारे हुए बूथों पर है फोकस

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है...

2 min read
Google source verification
bjp_preparation_before_loksabha_election_in_mp.jpg

BJP leaders

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक फूलबाग स्थित निजी होटल में की। उन्होंने कहा, यह लोकसभा का चुनाव 2047 में भारत को विश्व गुरू बनाने को लेकर है। पूरे देश में भाजपा को लेकर सकारात्मक वातावरण बना हुआ है, लेकिन हमें और परिश्रम की पराकाष्ठा कर ऐसे बूथ जो पिछले चुनाव में हारे हैं, उनको जिताने का लक्ष्य लेकर कार्य करना है।

उन्होंने आगे कहा कि 'हमें ऐसे नेतृत्व का निर्माण करना है जो सबको साथ लेकर कार्य कर सके। पार्टी कार्यकर्ताओं में राजनीतिक कौशल को बढ़ाना है। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने पूरे देश में क्लस्टर बनाए हैं। हमें क्लस्टर, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर प्रवास करना है।'

संभाग प्रभारी व गांव चले अभियान के प्रभारी विजय दुबे एवं जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने संबोधित किया। महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया, ऊर्जा मंत्री प्रद्यु्न सिंह तोमर, लोकेन्द्र पाराशर, माया सिंह, भारत सिंह कुशवाह, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, लोकसभा संयोजक महेन्द्र यादव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा उपस्थित थे।

हर बूथ पर संगठन को आगे बढ़ाएं: भूपेंद्र

ग्वालियर-चंबल क्लस्टर प्रभारी व विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा, कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी, जनहितैषी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। संभागीय प्रभारी विजय दुबे ने कहा, लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है। अब हमें अपने बूथ, शक्ति केन्द्र पर वोट बढ़ाने का संकल्प लेकर चुनाव प्रबंधन कार्य में जुट जाना है। इस कार्य में सभी कार्यकर्ता गंभीरता से कार्य करें।

ये भी पढ़ें : चीन और पाकिस्तान की सैर पर गए गिद्धों को याद आया अपना घर, बुंदेलखंड लौटे
ये भी पढ़ें : 'आपके बेटे ने किया है रेप', कॉल आते ही पिता के पैरोंं तले खिसकी जमीन, जानें फिर क्या हुआ