
ग्वालियर. ग्वालियर में एक लड़की ने अपनी भाभी के भाई पर ब्लैकमेल कर अप्राकृतिक संबंध बनाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित लड़की अपने भाई के साथ थाने पहुंची और भाभी के भाई की काली करतूत का पर्दाफाश किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप व अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है, फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
नहाते वक्त खींची अश्लील तस्वीरें
बहोड़ापुरा इलाके की रहने वाली 19 साल की युवती अंकिता (बदला हुआ नाम) अपने भाई के साथ शहर के महाराजपुरा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी भाभी के भाई श्याम सिंह बघेल ने पहले तो उसकी नहाते वक्त अश्लील तस्वीरें खींच ली थीं और फिर उन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं 6 जून 2021 को श्याम सिंह उसे एक मंदिर में ले गया जहां उसके साथ शादी का नाटक कर फोटोज खिंचवाईं और फिर भाई के घर पर ही छोड़ गया। अंकिता ने बताया कि उसने बदनामी के डर से किसी से कुछ नहीं कहा जिसके बाद साल 2022 में फरवरी के महीने में श्याम सिंह उसे सूरत ले गया जहां उसके साथ रेप कर अननेचुरल संबंध बनाए। इसके बाद वो ग्वालियर वापस ले आया और यहां भी फोटोज वायरल करने की धमकी देकर रेप व अननेचुरल सेक्स करता रहा। अंकिता ने बताया जब उसने विरोध किया तो आरोपी श्याम सिंह ने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वो उसे व उसके भाई को जान से मार देगा।
भाई को बताई आपबीती
अंकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि आरोपी श्याम सिंह की ब्लेकमेलिंग और जबरदस्ती बढ़ती जा रही थी जिससे वो परेशान हो चुकी थी और हिम्मत जुटाकर उसने बीते दिनों भाई को भाभी के भाई की काली करतूतों के बारे में बताया। जिसके बाद भाई ने उसका साथ दिया और साथ में पुलिस थाने लेकर पहुंचा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।
Published on:
15 May 2022 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
