
पैसों का लालच इंसान को हैवान बना देता है ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां 19 अक्टूबर को जंगल में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है वो कोई और नहीं बल्कि मृतक का ममेरा भाई है जिसने बीमा के 2 करोड़ रुपए के लालच में अपने भाई की हत्या की थी।
2 करोड़ के लालच में भाई को मार डाला
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आंतरी थाना क्षेत्र के जंगल में 19 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त बाद में जगदीश जाटव निवासी मुरार के तौर पर हुई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो जल्द ही कानून के हाथ गुनहगार तक जा पहुंचे। जगदीश का हत्यारा उसका ही मामा का बेटा अरविंद उर्फ अशोक जाटव है जिसने मृतक जगदीश का 1 करोड़ 90 लाख रुपए का बीमा किया था और इसी पैसे के लालच में उसने अपने साथी के साथ मिलकर जगदीश को मौत के घाट उतार दिया था।
मोबाइल ने खोला राज, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक जाटव ने बीमा के पैसे के लालच में अपने साथी अमर जाटव के साथ मिलकर पहले तो जगदीश को किडनैप किया और फिर नशीली दवाएं खिलाने के बाद जब वो बेहोश हो गया तो उसे मौत के घाट उतारकर लाश को जंगल में ही फेंक दिया था। पुलिस को तफ्तीश के दौरान मृतक जगदीश का मोबाइल मिला था और जब पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो इस सनसनीखेज जुर्म का खुलासा हो गया।
देखें वीडियो- चाकू से गोदकर युवक की सनसनीखेज हत्या
Published on:
01 Nov 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
