23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 करोड़ के लालच में हुआ युवक का कत्ल, मोबाइल ने खोला राज, पढ़ें पूरी खबर

19 अक्टूबर को जंगल में मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने किया वारदात का पर्दाफाश..

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

पैसों का लालच इंसान को हैवान बना देता है ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। यहां 19 अक्टूबर को जंगल में मिली युवक की लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है वो कोई और नहीं बल्कि मृतक का ममेरा भाई है जिसने बीमा के 2 करोड़ रुपए के लालच में अपने भाई की हत्या की थी।

2 करोड़ के लालच में भाई को मार डाला
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आंतरी थाना क्षेत्र के जंगल में 19 अक्टूबर को एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त बाद में जगदीश जाटव निवासी मुरार के तौर पर हुई थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो जल्द ही कानून के हाथ गुनहगार तक जा पहुंचे। जगदीश का हत्यारा उसका ही मामा का बेटा अरविंद उर्फ अशोक जाटव है जिसने मृतक जगदीश का 1 करोड़ 90 लाख रुपए का बीमा किया था और इसी पैसे के लालच में उसने अपने साथी के साथ मिलकर जगदीश को मौत के घाट उतार दिया था।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के भाई की गोलियों से भूनकर हत्या, मरने से पहले बताए आरोपियों के नाम

मोबाइल ने खोला राज, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी अशोक जाटव ने बीमा के पैसे के लालच में अपने साथी अमर जाटव के साथ मिलकर पहले तो जगदीश को किडनैप किया और फिर नशीली दवाएं खिलाने के बाद जब वो बेहोश हो गया तो उसे मौत के घाट उतारकर लाश को जंगल में ही फेंक दिया था। पुलिस को तफ्तीश के दौरान मृतक जगदीश का मोबाइल मिला था और जब पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो इस सनसनीखेज जुर्म का खुलासा हो गया।

देखें वीडियो- चाकू से गोदकर युवक की सनसनीखेज हत्या