
Board Exam Result 2024 Date : एमपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया। जबकि कक्षा 12वीं के समाज शास्त्र व व्यावसायिक अध्ययन की 1260 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है, जो 5 अप्रेल तक पूरा हो जाएगा। ग्वालियर में शासकीय कन्या विद्यालय शिंदे की छावनी में मूल्यांकन किया जा रहा है। प्रदेशभर में मूल्यांकन कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं, ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल 20 से 25 अप्रेल तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है। शिंदे की छावनी स्कूल में सीसीटीवी सहित कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मूल्यांकन का किया जा रहा है। मूल्यांकन करने के बाद अंक ऑनलाइन बोर्ड को भेजे जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की 2 लाख 70 हजार कॉपियां मूल्यांकन के लिए शहर के शासकीय कन्या विद्यालय शिंदे की छावनी को भेजी गई थीं। जहां 22 फरवरी से 700 शिक्षकों द्वारा चार चरणों में मूल्यांकन किया गया। हालांकि शुरू में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी होने के चलते शिक्षक कम आए थे, लेकिन परीक्षा खत्म होते ही संख्या बढ़ गई। इसमें हाईस्कूल की करीब सवा लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। हायर सेकंडरी की 1260 कॉपी बाकी हैं, जो मुरैना से आई थीं।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पहले दिन शिक्षकों द्वारा 10-10 कॉपी, दूसरे दिन 30-30 कॉपी और बाद में प्रतिदिन 45-45 कॉपी का मूल्यांकन कार्य प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया। इसमें हाईस्कूल की कॉपी जांचने पर शिक्षकों को 15 रुपए और हायर सेकंडरी की कांपी जांचने पर 16 रुपए मानदेय के रूप में दिए गए।
कक्षा 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद अब विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार है। हालांकि अफसरों का कहना है कि अप्रेल के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित किया जाएगा। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 6 मार्च से कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षाएं हुईं थीं, जो 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इसके लिए जिलेभर में 257 केन्द्र बनाए गए थे, जहां 61854 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं नकल रोकने के लिए 11 दलों का गठन किया गया था।
स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए इस बार एक आईटी पोर्टल तैयार किया था। जिसमें परीक्षा का पूर्ण संचालन और सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन की हैं और पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संपादन ही परीक्षार्थियों के रोल नंबर और प्रवेश-पत्र जारी करने की सुविधा दी गई थी। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज हुई। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक-सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जाएगी।
कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। यह बात सही है विद्यार्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। संभावित अप्रेल के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित किया जाएगा।- रविन्द्र सिंह तोमर, जिला परियोजना समन्वयक
Published on:
03 Apr 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
