
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व अन्य अधिकारियों को बुधवार को जेयू के अटल सभागार में जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए केंद्र एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिए संबंधित पुलिस थाने में सुबह 6 बजे पहुंचेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि पुलिस थाने में पहुंचकर प्रश्न पत्र बॉक्स के साथ सेल्फी लें और उसे निर्धारित एप पर अपलोड करें। इसी तरह परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सेल्फी अपलोड की जाए। जीवाजी यूनिवर्सिटी के अटल सभागार में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार सिंह ने बैठक ली।
सीईओ ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केंद्राध्यक्ष सुबह 8.30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। इससे पहले प्रश्न-पत्र के बॉक्स कदापि न खोले जाएं। इसी तरह बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में सुबह 8.45 बजे पहुंचाएं। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक सुबह 8.55 बजे तक सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केंद्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करेंगे। कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे तक केंद्र पर अनिवार्यत मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटा पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
92 परीक्षा केंद्र पर 50 हजार 808 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएं
बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगांव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन परीक्षा केंद्र में जिले के 525 हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री स्कूलों के परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। इनमें 243 हाईस्कूल और 282 हायर सेकेंड्री स्कूल शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्र पर कुल 50 हजार 808 विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।
इनमें 28 हजार 249 हाईस्कूल व 22 हजार 559 हायर सेकेंड्री के विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 744 नियमित व 4 हजार 64 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षाएं देंगे।
Published on:
25 Jan 2024 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
