इसलिए किया जाएगा स्विच: ट्राईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन का उपयोग नियमित टीकाकरण पोलियो अभियान में किया जा रहा है। इसमें सभी तीन प्रकार के पोलियो वायरस टाइप पी1,पी 2, पी 3 से लडऩे की क्षमता है। चूंकि 1999 से दुनिया में कहीं भी पोलियो वायरस टाइप पी 2 नहीं पाया गया है इसलिए टाइप पी1, पी 2, पी 3 वाले ट्राई वेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन को अब देना आवश्यक नहीं है। ओरल पोलियो वैक्सीन, जिसमें सिर्फ टाइप पी 1, पी 3 होते हैं, उसे ही इस्तेमाल किया जाएगा। स्विच दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। ट्राई वेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन के स्टॉक को कोल्ड चेन से वापस लेकर उसे नष्ट कर दिया जाएगा। ग्वालियर में 30 कोल्ड चेन फोकल प्वॉइंट पर लगाए गए हैं।