30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्राई वेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की जगह लेगा अब बीओपी वैक्सीन

बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए 25 अप्रैल से बदलेगी दवा, मनाया जाएगा स्विच दिवस।

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Mar 25, 2016

polio vaccine

polio vaccine

ग्वालियर। बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए 25 अप्रैल से टीकाकरण के साथ बीओपीवी (बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन) दवा पिलाई जाएगी। इस दिन स्विच दिवस मनाए जाने के साथ बीओपीवी को लांच कर दिया जाएगा। साथ ही अब तक प्रयोग की जा रही ट्राई वेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन का सारा स्टॉक वापस लेकर नष्ट किया जाएगा।


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शिरीष सिंघल ने बताया कि पोलियो तीन तरह के कीटाणुओं पी-1, पी-2 और पी-3 के कारण होता है। पी-2 कीटाणु वर्ष 1999 में ही समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि मार्च, 2014 से भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसलिए अब टीओपीवी की जगह बीओपीवी दवा ही बच्चों को दी जाएगी।


इसलिए किया जाएगा स्विच: ट्राईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन का उपयोग नियमित टीकाकरण पोलियो अभियान में किया जा रहा है। इसमें सभी तीन प्रकार के पोलियो वायरस टाइप पी1,पी 2, पी 3 से लडऩे की क्षमता है। चूंकि 1999 से दुनिया में कहीं भी पोलियो वायरस टाइप पी 2 नहीं पाया गया है इसलिए टाइप पी1, पी 2, पी 3 वाले ट्राई वेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन को अब देना आवश्यक नहीं है। ओरल पोलियो वैक्सीन, जिसमें सिर्फ टाइप पी 1, पी 3 होते हैं, उसे ही इस्तेमाल किया जाएगा। स्विच दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाएगा। ट्राई वेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन के स्टॉक को कोल्ड चेन से वापस लेकर उसे नष्ट कर दिया जाएगा। ग्वालियर में 30 कोल्ड चेन फोकल प्वॉइंट पर लगाए गए हैं।