
Boy Beaten with slippers and belt: ग्वालियर के डबरा देहात से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को कुछ नाबालिगों ने छोटी सी बात पर चप्पल और बेल्ट से पीट दिया। इस पिटाई का कारण ये बताया गया कि पीड़ित छात्र ने उसे मारने वाले एक नाबालिग की बहन से फोन पर बात की थी। पीड़ित ने इस दौरान आरोप को ख़ारिज करते हुए खुद को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन नाबालिगों ने उसकी एक न सुनी। पीड़ित के माता-पिता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, डबरा देहात के रहने वाले 17 साल छात्र को उसके एक दोस्त ने कॉल करके 18 बीघा इलाके में बुलाया। जैसे ही छात्र बुलाई गई जगह पर पहुंचा, तो उसपर तीन नाबालिगों ने हमला कर दिया और अपने साथ एक कमरे में ले आए। इलाका सुनसान होने के कारण इस घटना की खबर किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी। छात्र को बंधक बनाकर जब नाबालिग उसे कमरे में लेकर आए, तो एक लड़के ने उस पर उसकी बहन से फोन पर बात करने का आरोप लगाया।
छात्र ने आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन आरोपियों ने उसकी बिलकुल भी नहीं सुनी। इसके बाद नाबालिगों ने छात्र को चप्पल और बेल्ट से मारना शुरू किया। नाबालिगों ने उसके दोनों हाथ पकड़ रखे थे, जिसके कारण वह भाग नहीं सकता था। नाबालिगों ने उसे बुरी तरह मारने के बाद धमकी दी कि अगर उसने किसी से यह बात बताई या उनकी बहन से बात की, तो उसे जान से मार देंगे।
आरोपियों द्वारा छोड़े जाने के बाद पीड़ित छात्र ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई। पीड़ित के माता-पिता ने डबरा पुलिस थाने में इस बात की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Updated on:
27 Jan 2025 06:53 pm
Published on:
27 Jan 2025 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
