25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़के दिग्विजय सिंह, मंच से पूछा- किस पार्टी के हो, झंडा नीचे करो? Video

Digvijay Singh Angry on NSUI : कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता झंडे लेकर मंच के सामने खड़े हो गए थे, जिससे सभा स्थल की व्यवस्था बिगड़ने लगी थी। इससे नाराज दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं की फटकार लगा दी।

2 min read
Google source verification
Digvijay Singh Angry on NSUI

Digvijay Singh Angry on NSUI :मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में आयोजित कांग्रेस के 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' कार्यक्रम के दौरान उस समय गरमा गर्मी हो गई, जब मंच पर खड़े पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अचानक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। उन्होंने मंच के माइक से ही भीड़ में शामिल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की फटकार लगा दी। दिगविजय ने भीड़ में कार्यकर्ताओं की तरफ उंगली दिखाते हुएसवाल किया कि 'आप किस पार्टी के हो?' काफी देर वो भीड़ को फटकारते दिखे और कुछ देर बाद वो मंच के किनारे हो गए।

दरअसल, महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा के मंच पर उस समय माहौल गरमा गया, जब NSUI कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीन रवैय्या सामने आया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंच से इन कार्यकर्ताओं को हुंड़दंग करते देख लिया, फिर क्या था उन्होंने कार्यकर्ताओं की हरकतों पर नाराजगी जताते हुए उनकी जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी का महू दौरा रद्द, चंद घंटे पहले कांग्रेस के मेगा शो में बड़ा बदलाव

राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील भी नहीं मानी

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता झंडे लेकर मंच के सामने खड़े हो गए थे, जिससे सभा स्थल की व्यवस्था बिगड़ने लगी थी। बार-बार उन्हें शांति बनाए रखने और झंडे नीचे करने की हिदायत दी गई। यहां तक कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी मंच से अपील की, लेकिन कार्यकर्ता सुनने को तैयार नहीं थे।

दिग्विजय सिंह ने कहा- झंडा नीचे करो..

जब कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील भी नहीं सुनी तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भड़कते हुए माइक संभाला और कार्यकर्ताओं की ओर हाथ से इशारा करते हुए कहा, 'अरे आप लोग सुनो एनएसयूआी के लड़कों, इमीजिएटली झंडा नीचे करो। आप क्या कर रहे हैं? आप एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे, पूर्व अध्यक्ष की बात नहीं सुन रहे। आप किस पार्टी के हो? चौकसे कहां हैं? ये क्या तरीका है, मीटिंग बिगाड़ने आए हो तुम लोग?'