
uploaded videos and photos on social media
ग्वालियर। युवक से दोस्ती न करना एक छात्रा को महंगा पड़ गया। छात्रा ने युवक की दोस्ती को कबूल नहीं किया तो युवक ने गुस्से में आकर पहले तो छात्रा के नाम की फेक आईडी बनाई उसके बाद उसी आईडी से छात्रा का नहाते समय का वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। सहेलियों से जब छात्रा को इस बात की जानकारी मिली तो छात्रा0 के पैरों तले जमीन खिसक गई। छात्रा ने तुरंत परिजनों के साथ पुलिस थाना जाकर पूरी जानकारी दी, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लगातार करता रहा परेशान
बताया जा रहा है कि मोहना थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी 20 वर्षीय छात्रा को काफी दिनों से शिवपुरी निवासी शालू राठौर दोस्ती करने के लिए परेशान कर रहा था। छात्रा के बार-बार मना करने पर भी वह लगातार परेशान करता रहा। जब छात्रा ने पूरी तरह से उससे दोस्ती करने से मना कर दिया तो उसने चुपके से छात्रा का नहाते हुए वीडियो बना लिया। साथ ही लगातार दोस्ती करने के लिए ब्लैकमेल करता रहा। बाद हद से तब बढ़ गई जब उसने धमकी दी कि अगर वह दोस्ती नहीं करेगी तो उसे बदनाम कर देगा।
अपलोड कर दिया वीडियो
कई दिनों बाद तक जब छात्रा ने दोस्ती कबूल नहीं की तो उसने फेसबुक पर छात्रा के नाम से फेक आईडी बनाकर उसके वीडियो और फोटो अपलोड कर दिए। छात्रा को यह बात उसकी सहेलियों से पता लगी। जिस पर पीड़िता मोहना थाना पहुंची। वहां उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
29 Nov 2019 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
