
,,
ग्वालियर. ग्वालियर में एक दुल्हन शादी के दिन बारात आने से चंद घंटे पहले ही फिल्मी अंदाज में अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। शादी की तैयारियों में लगे घरवालों को जब दुल्हन के प्रेमी के साथ भागने की खबर लगी तो वो उसे ढूंढते हुए प्रेमी के घर पहुंचे जहां उनका प्रेमी के घरवालों से विवाद भी हुआ। लेकिन दोनों वहां भी नहीं थे और इसी बीच उन्हें खबर मिली कि लड़का और लड़की एसपी ऑफिस पहुंच चुके हैं जहां दोनों ने एसपी से घरवालों से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शादी के दिन दुल्हन प्रेमी संग फरार
शादी के दिन दुल्हन के प्रेमी संग फरार होने का ये मामला ग्वालियर शहर के देहात हस्तिनापुर इलाके का है। जहां रहने वाली एक 20 साल की युवती की शादी शनिवार को होनी थी। घर पर मंडप लगा हुआ था और बारात आने वाली थी, घरवाले बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन इसी बीच दुल्हन बनने से पहले ही युवती बिजौली थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने प्रेमी राधेश्याम के साथ घर से फरार हो गई। प्रेमी युगल भागकर एसपी के पास पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि लड़की के घरवाले उनकी शादी के खिलाफ हैं जबकि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
प्रेमी युगल ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
शादी की तैयारियों में लगे घरवालों को जब बेटी के घर से भागने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। गुस्से में आग बबूला परिवार के सदस्य बेटी को ढूंढते हुए उसके प्रेमी के घर पहुंच गए। जहां दोनों परिवारों के बीच जमकर विवाद हुआ। इसी बीच प्रेमी युगल भागते हुए एसपी के पास पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती का कहना है कि उसने घरवाले उनकी शादी के खिलाफ हैं और उन्हें जान से मार देंगे। युवती ने पुलिस से मांग की कि कुछ दिनों के लिए दोनों को जेल भेज दें जिससे कि उनकी जान बच सके। वहीं प्रेमी युवक ने भी खुद की जान को खतरे में बताया है। प्रेमी युगल की बात सुनने के बाद एसपी ने दोनों को महिला थाने भेजते हुए परिजन को समझाने की बात कही है।
देखें वीडियो- कोरोना रोकथाम के लिए सर्वे की आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार
Published on:
25 May 2021 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
