ग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 02:24:48 pm
Faiz Mubarak
सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की उस समय हत्या की है, जब एक दिन बाद उसकी विदाई होनी थी। फिर खुद की कनपटी पर गोली मार ली। युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक सिरफिरे आशिक द्वारा दुल्हन की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की उस समय हत्या की है, जब एक दिन बाद उसकी विदाई होनी थी। वहीं, दुल्हन को मारने के बाद खुद भी अपनी कनपटी पर बंदूक रखकर गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को युवक की भी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।