16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया के लिए ये क्या कह गईं बसपा विधायक रामबाई, राज्य में सरकार बनाने का भी कर दिया दावा

- सिंधिया को लेकर ये क्या कह गईं बसपा विधायक रामबाई- मध्य प्रदेश में इस बार सरकार बनाने का किया दावा- सिंधिया के गढ़ में बसपा ने भरी चुनावी हुंकार- बसपा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं MLA रामबाई

2 min read
Google source verification
News

सिंधिया के लिए ये क्या कह गईं बसपा विधायक रामबाई, राज्य में सरकार बनाने का भी कर दिया दावा

मध्य प्रदेश के लिए ये चुनावी साल है। ऐसे में प्रदेश में सक्रीय सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी कमान संंबालने के लिए अपनी अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में बुधवार को मायावती की पार्टी बसपा ने कैंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से प्रदेशभर में चुनावी हुंकार भरी। इस दौरान बसपा के कई नेताओं कार्यक्रताओं के साथ पथरिया से बसपा विधायक रामबाई भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक राम ने न सिर्फ मध्य प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनने का दावा किया। यही नहीं, सिंधिया के गढ़ से हुंकार भरने के सवाल पर उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ही कटाक्ष कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि, प्रदेश की जनता इस बार सबको सबक सिखाने वाली है।


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लकेर इस बार बहुजन समाज पार्टी भी पूरी ताकत के साथ मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने के मूड में है। बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर बीएसपी ने ग्वालियर में आज एक बड़ा कार्यक्रम कर ग्वालियर चम्बल संभाग में अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया। कार्यक्रम में दमोह ज्ले के पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई भी शामिल होने आई। यहां उन्होंने दावा किया कि, इस बार बीएसपी सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी मदद के बिना मध्य प्रदेश में सरकार भी नहीं बन सकेगी। इतनी सीटें तो उनकी पर्टी जीत ही लेगी।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्‍यादान योजना में वर-वधु को दे रहे थे नकली सामान, मामला उजागर होने के बाद 314 जोड़ों की शादी कैंसिल


विधायक रामबाई बोली – काहे के सिंधिया

सिंधिया का गढ़ और अंचल में उनकी ताकत के सवाल पर रामबाई ने प्रतिक्रिया देते कहा कि, काहे के सिंधिया, यहां क्या सिंधिया की जड़ें गड़ी हैं। जनता जब करवट लेती है तो अच्छे - अच्छे को पटखनी दे देती है और यही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का हो भी चुका है। क्या वे चुनाव हारे नहीं हैं।