
budhwa mangal 2018 : डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धालु,ऐसी है बाबा की महिमा
ग्वालियर। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पर बुढ़वा मंगल पर भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है,जहां पर 10 लाख से अधिक लोग डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन के लिए पहुंचे ।इसी तारम्य में सोमवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने दंदरौआधाम पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंगलवार को हनुमानजी का वेद मंत्रों के साथ विशेष अभिषेक किया गया। साथ ही गर्भगृह को फूलों से सजाया जाएगा और 56 भोग लगाया गया। दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज के अनुसार, दंदरौआ धाम में हनुमानजी महाराज की सखी रूप नृत्य करती हुई प्रतिमा है जो अपने आप में अनूठी है।
यह भी पढ़ें : Budhwa mangal 2018 : शहर के हनुमान मंदिरों पर हवन-कीर्तन शुरू,भक्तों की उमड़ी भीड़
बुढ़वा मंगल के दिन ग्वालियर, भिंड, मुरैना, झाँसी,दतिया, अंबाह, पोरसा, गोरमी, गोहद, मेहगाँव, सेवढ़ा, लहार, दबोह, आलमपुर से लाखों भक्त सोमवार की अर्ध रात्रि से ही दंदरौआ धाम की ओर प्रस्थान करने लगेंगे। धाम पर पहुचने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने दंदरौआ धाम पर पहुंचने वाले मार्गो पर यातायात को डाइवर्ट किया है तथा सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था की है।
वहीं समाजसेवियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मार्ग में जगह-जगह पेयजल, स्वल्प आहार, भोजन, चाय, दूध, पेठा, नमकीन के स्टाल लगाए जाएंगे। यहां मंगलवार को लाखों की संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
मंदिर प्रागंण से लगा दी गई हैं एलईडी
दंदरौआ धाम में सोमवार को जिलाधीश भिण्ड आशीष कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने पहुंचकर महंत रामदास से चर्चा की तथा बुढ़वा मंगल के मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने विभागीय अधिकरियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए एलईडी मंदिर प्रांगण से ही लगा दी है। जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हंै। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे के निगरानी में रहेंगे।
भक्तगणों के लिए जगह-जगह दानपात्र रखे गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को दान करने की समस्या न उत्पन्न हो। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी एवं प्रसादी वितरण की व्यवस्था भक्तों द्वारा की गई है। डॉ. हनुमान के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए रात्रि 12 बजे से ही पूजा-अर्चना प्रारंभ होगीे। महंत रामदास द्वारा आरती करके पूजा-अर्चना प्रारंभ की जाएगी।
प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूर्ण हो चुकी है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोमवार की सुबह से ही पैदल श्रद्धालुओं के झुण्ड के झुण्ड दंदरौआ के लिए रवाना हुए जो रात्रि 12 बजे दंदरौआ धाम में पहुॅच कर दर्शन प्राप्त करेगे।
Published on:
25 Sept 2018 01:49 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
