1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने चला रहे अभियान

युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने चला रहे अभियान

2 min read
Google source verification
युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने चला रहे अभियान

युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने चला रहे अभियान

ग्वालियर. नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है। नशे की लत के शिकार लोगों को कहीं पर भी सम्मान नहीं मिलता है। साथ ही इससे जीवन और घर भी बर्बाद हो जाता है। इसलिए हमें अच्छा जीवन जीने के लिए कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए डॉ.सचेत व्यास द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नशे के आदी लोगों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया जाता है और उनका नि:शुल्क उपचार कर नशे की लत से छुटकारा दिलाया जाता है। साथ ही उनके द्वारा लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प दिलाया जाता है।

नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले डॉ. सचेत व्यास ने एक्सपोज से चर्चा के दौरान कहा कि युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही है। युवाओं में नशे की प्रवृति तेजी से फैल रही है। उनके द्वारा पहले शौक में नशे का सेवन प्रारंभ किया जाता है, लेकिन जब तक वह समझ पाते हैं तब तक वह नशे के दल-दल में फंस चुके होते हैं, ऐसे में नशा छोडऩा उनके लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे युवाओं को सही मार्गदर्शन एवं उपचार की आवश्यकता होने से उन्होंने युवाओं के भविष्य को देखते हुए नशा मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत उनके द्वारा रमन शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। जहां नशे के शिकार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उन्हें दवाएं भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। उनके द्वारा किए जा रहे इस प्रयास से काफी संख्या में लोग नशे को त्याग चुके हैं और उनके द्वारा अन्य लोगों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों की नशे की लत छुड़ाने के लिए वह विगत ८ वर्षों से निरंतर प्रयासरत हैं। अभियान के दौरान वह नशे के आदी युवाओं की तलाश करते हैंं और उनकी काउंसलिंग कर उपचार करते हैं। जिसका पूरा खर्च उनके द्वारा उठाया जाता है। इसके अलावा उनके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को नि:शुल्क उपचार दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके लिए वह विशेष तौर पर गरीब बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का उपचार कर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराते हैं।