
पाइल्स के ऑपरेशन के बाद हुआ कैंसर, मरीज ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के घटीगांव ब्लॉक के पनिहार निवासी दलित युवक का जीवन को एक डॉक्टर ने खतरे में डाल दिया है। बबासीर का इलाज कराने पहुंचे युवक से डॉक्टर ने 15 हजार रुपये में ऑपरेशन और इलाज करने की बात कही। ऑपरेशन के बाद अब युवक की शौच की जगह पर कैंसर हो गया है। डॉक्टर की करतूत से युवक की जान पर बन आई है। इसी पीड़ा को लेकर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाने पहुंच गया।
जनसुनवाई में युवक द्वारा सुनाई गई विधा के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बताया कि, डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किये जाने पर सीएमएचओ से शिकायत की थी। उन्होंने क्लिनिक को सील भी करा दिया, बावजूद इसके संबंधित चिकित्सक द्वारा लगातारक्लिनिक खोला जाता रहा। चिकित्सक ने इसपर भी बस नहीं किया, क्लिनिक खुलवाने के लिये पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। आरोपी डॉक्टर ने पीड़ित से ये भी कहा कि, उसने ये क्लिनिक सीएमएचओ को 1 लाख रुपये रिश्वत देकर क्लिनिक खुलवाया है। अब कोई कार्रवाई नहीं होगी। वहीं, इस मामले पर पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
यह है मामला
-दूसरी जगह जांच कराने पर युवक को कैंसर बताया गया है।
एफआईआर के निर्देश
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा लगाई गुहार के आधार पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डॉक्टर पर एफआईआर कराने के निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही, सीएमएचओ को भी सही तरीके से कार्रवाई करने की नसीहत दी है।
Published on:
28 Sept 2021 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
