
CCTV cameras
ग्वालियर। व्यापार मेला में आने वाले लोगों की बाइक और कार की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस बार के मेले में लगने वाली पार्किंग में सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। मेला प्राधिकरण ने चार पहिया और दो पहिया वाहन पार्किंग के ठेकेदारों के लिए सीसीटीवी और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य कर दी है। दोनों ही व्यवस्थाएं संबंधित ठेकेदारों को ही करनी होगी। इस बार के मेले में फैशन शो भी देखने को मिल सकता है, इसके लिए एमिटी यूनिवर्सिटी की ओर से मेला प्राधिकरण की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत फैशन शो करने का प्रस्ताव भेजा गया है। मेला प्राधिकरण इसके लिए तारीख तय करेगा। इधर मेले में हर साल लगने वाले इंडियन कॉफी हाउस और हरिद्वार चाट भंडार के स्टॉल लगना भी प्रारंभ कर दिए गए हैं।
री-कॉल किए गए चार टेंडर
बुधवार को ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय में विज्ञापन के अधिकार, किराए से होर्डिंग, स्टेशनरी प्रिंटिंग और किराए पर टैक्सी लेने के चार टेंडर खोले जाने थे। इन चारों के लिए एक-एक ही निविदा प्राप्त हुई थी, ऐसे में कमेटी ने इन्हें नहीं खोलने का निर्णय लिया और टेंडर री-कॉल (पुर्न निविदा) आमंत्रण कर दी गई। वहीं पूर्व में खोले गए टेंडरों पर टेंडर कमेटी के एचबी शर्मा ने हस्ताक्षर किए।
36 लाख रुपए के ड्रोन का होगा ट्रायल
ग्वालियर पुलिस अब 36 लाख रुपए के ड्रोन से शहर की निगरानी कर सकेगी। कुछ समय पहले ही आधुनिक तकनीक से लैस 36 लाख रुपए कीमत का यह ड्रोन ग्वालियर पुलिस को मिला है। इसका पहला ट्रायल इस बार ग्वालियर व्यापार मेले में होगा। भोपाल से एक्सपर्ट आएंगे, जिनकी निगरानी में ही यह ट्रायल होगा।
Published on:
08 Dec 2022 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
