21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल रहा ट्रेंड…अब लहंगों में रॉयल ब्लू, लेवेंडर, पेस्टल ब्राउन की ब्राइडल रेंज

15 किलो के हेवी लहंगे न लेते हुए अब 3 से 5 किलो के लहंगों का चलन

2 min read
Google source verification
बदल रहा ट्रेंड...अब लहंगों में रॉयल ब्लू, लेवेंडर, पेस्टल ब्राउन की ब्राइडल रेंज

बदल रहा ट्रेंड...अब लहंगों में रॉयल ब्लू, लेवेंडर, पेस्टल ब्राउन की ब्राइडल रेंज

ग्वालियर. इस बार वेडिंग सीजन में शहर की दुल्हनों के लहंगों की च्वॉइस थोड़ी डिफरेंट हो गई है। रेड, मेहरून लहंगों से हटकर रॉयल ब्लू, लेवेंडर, पेस्टल ब्राउन, रेड प्लम जैसे कलर्स उन्हें रास आ रहे हैं। खास बात यह भी है कि अब पहले की तरह 15 किलो वजनी लहंगों को दरकिनार करते हुए ब्राइडल की पसंद 3 से 5 किलो के लहंगे बन रहे हैं, इसके साथ ही वे इस तरह के लहंगे भी ले रही हैं जो आगे भी उपयोग में लाएं जा सकें, आमतौर पर शादी के बाद ब्राइडल इनका उपयोग नहीं करती थीं। इन लहंगों की कीमत 35 हजार से शुरू होकर 2.50 लाख रुपए तक है।
ग्रूम फैशन में सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड डिजाइन टॉप पर
अब वो दिन नहीं रहे जब शादी में सजना-संवरना सिर्फ दुल्हनों के लिए होता था। अब दूल्हे भी पीछे नहीं हैं। ग्रूम भी ब्राइड की तरह ही हर फंक्शन के लिए अपने लुक पर खास ध्यान दे रहे हैं। इस बार वेडिंग सीजन में ग्रूम और ग्रूम साइडर्स के लिए रूटीन से हटकर नया कलेक्शन लॉन्च हुआ है। इनकी कीमत 10 हजार से शुरू होकर 1 लाख रुपए तक है। फैशन डिजाइनर्स की मानें तो दूल्हे सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड डिजाइन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शेरवानी में हमेशा की तरह स्ट्रेट पैटर्न चलन में हैं। इसमें रेड, ऑरेंज की बजाय इस वर्ष आइवरी शेड्स आए हैं।
साड़ी ट्रेपिंग के स्टाइल में भी आ गया चेंज
वेडिंग सीजन में भी वूमंस साड़ी कैरी करना ही पसंद करती हैं। उनका मानना होता है कि वेडिंग फंक्शन में साड़ी से बेहतर एथनिक वियर भला क्या हो सकता है। साड़ी ट्रेपिंग के स्टाइल में भी अब काफी चेंज आ चुका है। इस सीजन में साड़ी ट्रेपिंग के लांग पल्लू ट्रेप, मुमताज पैटर्न, गुजराती स्टाइल, अर्बन कुसी, मेरमैड स्टाइल, जैकेट पैटर्न, बंधेज दुपट्टा ट्रेपिंग, भात मायरा चुनरी ट्रेपिंग, लहंगा दुपट्टा ट्रेपिंग काफी चलन में हैं।
रॉयल ब्लू और लेवेंडर कलर्स में लहंगा
फैशन डिजाइनर आयुषी तोतला बताती हैं इस बार बाइड्स ने अपनी हमेशा से चली आ रही कलर लिमिटेशंस को तोड़ने की कोशिश की है। यही वजह है कि रॉयल ब्लू और लेवेंडर जैसे कलर्स उनकी पसंद बन रहे हैं। कस्टमर्स की डिमांड में ऐसे ही लहंगों को इंडियन ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी जैसे जरी-जरदोजी वर्क से तैयार किया जा रहा है। इस बार फेब्रिक्स में मटका सिल्क का इस्तेमाल ज्यादा है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी शादी में आइवरी ऑर्गन्जा साड़ी कैरी की थी, बाद में एक प्रोग्राम में भी उन्होंने इसे पहना था। लहंगों पर सिल्वर एम्ब्रॉयडरी भी की जा रही है। 2017 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी में पेस्टल शेड लहंगे से और बढ़ावा मिला।