
धामनोद से कॉमर्स संकाय में चारू ओझा ने हासिल किए ९7.२ प्रतिशत अंक
धार. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12 वीं और १० वीं का रिजल्ट जारी किया है।धामनोद के निजी स्कूल में कॉमर्स संकाय में चारू ओझा ने ९७.२ प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान हासिल किया। गणित संकाय में अथर्व अग्रवाल ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं धामनोद के एक अन्य निजी स्कूल में विज्ञान संकाय की वेदा पाटीदार ९३.४० प्रतिशत हासिल किए।
जिले में कक्षा १२ वीं और १० वीं कक्षा के सीबीएसई परीक्षा के परिणाम आने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे-जैसे छात्र परीक्षा के परिणाम इंटरनेट, मोबाइल और एसएमएस के जरिए देख रहे थे। पिछले साल की तुलना में लड़कियों ने कक्षा १२ वीं और कक्षा १० वीं के परिणामों में बाजी मारी है।
ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत
जिले के सीबीएसई स्कूलों में कक्षा १२ वीं और १० वीं के परिणाम घोषित होने के बाद स्कूलों में अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राएं भी पहुंची। यहां पर परिणामों को देखने के बाद स्कूल प्राचार्यों और संचालकों ने छात्र-छात्राओं का ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों का भी मुंह मीठा करवाया।
मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा सीबीएसई
रिजल्ट के साथ छात्र-छात्राओं की फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। इसके साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।
अल्फिया रहमान रही टॉपर
सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य आनंद अय्यर ने बताया कि कक्षा १२ वीं का ९०.५७ प्रतिशत व १० वीं का ९१ प्रतिशत परिणाम रहा है। कक्षा १२ वीं में विज्ञान संकाय में टॉपर अल्फिया रहमान ८६.२ प्रतिशत और कामर्स संकाय में टॉपर दूर्वा लाड़ ९०.६ प्रतिशत हासिल किए। कक्षा १२ वीं शुभदा त्रिपाठी में अकाउंट््स में १०० में से ९९ अंक और कक्षा १० वीं राजवी चौहान और रेनू कनेश ने विज्ञान विषय में १०० में से ९५ अंक हासिल किए। निजी स्कूल की वैष्णवी कृष्णपालङ्क्षसह चौहान ने 12वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
अच्छा रहा शहर के स्कूलों का परिणाम
श हर के सीबीएसई स्कूलों के १२ वीं और १० वीं के परीक्षा परिणामों की बात की जाए तो पिछले साल से इस साल भी बेहतर परीक्षा के परिणाम आए हैं। सुबह जैसे-जैसे परीक्षा परिणामों की जानकारी छात्र-छात्राओं को मिल रही थी वह भी एक-दूसरे को फोन लगाकर परीक्षा परिणाम जान रहे है। सभी छात्र-छात्राएं ग्रुप बनाकर स्कूल पहुंचे और वहां जाकर प्राचार्यों व शिक्षकों के साथ सेलिब्रेट किया।
Published on:
13 May 2023 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
