script21 ट्रेनों का बदला रूट, दिसंबर में कई ट्रेन कैंसिल, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर कर लें चेक, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन | check list of trains cancelled in december due to maintenaince from veerangana laxmibai railway station jhansi datia route change | Patrika News
ग्वालियर

21 ट्रेनों का बदला रूट, दिसंबर में कई ट्रेन कैंसिल, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर कर लें चेक, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन

रेलवे (West Central Railway) ने 21 ट्रेनों के रूट बदले हैं और 17 दिसंबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में अगर इन दिनों में आपको भी ट्रेन का सफर करना था, तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में पता जरूर कर लें। यहां जानिए किन ट्रेनों के बदले रूट, कौन सी ट्रेन रहेंगी कैंसिल…

ग्वालियरDec 05, 2023 / 08:32 am

Sanjana Kumar

indian_railways_trains_cancelled_in_december_check_list.jpg

झांसी मंडल (West Central Railway) के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर झांसी से दतिया के मध्य तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते चार ट्रेनों को रद्द करने के साथ 21 ट्रेनों के रूट बदले गए है। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा 11 से 17 ङ्क्षदसबर, आगरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 12 से 18 दिसंबर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- इटावा 11 से 17 दिसंबर, इटावा- वीरांगना लक्ष्मीबाई 12 से 18 दिसंबर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – आगरा और आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 17 दिसंबर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- निजामुद्दीन सप्ताह में 6 दिन आदि ट्रेनें रद्द रहेंगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला (West Central Railway)
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर की जगह ग्वालियर -भिंड-इटावा होते हुए 12,13, 15 और 17 दिसंबर को चलेगी। वहीं बरौनी – ग्वालियर ट्रेन कानपुर-इटावा-ङ्क्षभड-ग्वालियर रूट पर 10,11,13, 14 और 16 दिसंबर को चलेगी।
चेन्नई-लखनऊ बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कानपुर बीना-गुना-शिवपुरी -ग्वालियर -भिंड-इटावा-कानपुर 16 दिसंबर को, लोकमान्य तिलक – बरेली बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर 11 दिसंबर, पुणे – जम्मूतवी बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर बीना – गुना-शिवपुरी-ग्वालियर 16 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस – फिरोजपुर बीना- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ग्वालियर बीना- गुना-शिवपुरी-ग्वालियर 16 दिसंबर को अमृतसर – विशाखापत्तनम ग्वालियर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- बीना ग्वालियर-शिवपुरी-गुना-बीना 16 दिसंबर को आदि ट्रेनें शामिल है।

खजुराहो उदयपुर आगरा तक चलेगी
उदयपुर-खजुराहो प्रतिदिन आगरा आगरा-खजुराहो 12 से 16 दिसंबर और खजुराहो-उदयपुर प्रतिदिन आगरा खजुराहो-आगरा 14 से 18 दिसंबर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात ने बिगाड़ा मौसम, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
ये भी पढ़ें : MP Government Manifesto: नई सराकर से उम्मीदें, अटल एक्सप्रेस-वे और मेट्रो से निवेश लाओ, बीजेपी के वादों (Manifesto) की लिस्ट

Hindi News/ Gwalior / 21 ट्रेनों का बदला रूट, दिसंबर में कई ट्रेन कैंसिल, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर कर लें चेक, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो