
बीच सड़क पर मना बच्चे की बर्थडे का जश्न, केक कटते ही गोलियों से गूंजा इलाका, वीडियो वायरल
सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद ग्वालियर चंबल संभाग में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हर्ष फायरिंग की ताजा घटना सूबे के ग्वालियर में सामने आई है। यहां एक बर्थडे सेलीब्रेशन के दौरान दनादन हर्ष फायरिंग की गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है। वीडियो में बर्थडे पार्टी के दौरान कुछ युवक जमकर फायरिंग करते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं।फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरु कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है कि, साथ ही ये वीडियो शहर के किस इलाके का है ? पुलिस द्वारा इसकी भी पड़ताल की जा रही है। हालांकि, लोगों का मानना है कि ये वीडियो शहर के गोला का मंदिर इलाके के किसी रिहायशी इलाके का है। जहां कुछ युवक एक बच्चे का बर्थडे केक भी सड़क पर टेबल के ऊपर काट रहे हैं। इसके बाद कुछ युवक फायर करते हुए दिख रहे हैं। इनमें माउजर के साथ साथ 12 बोर की बंदूकों से जमकर फायरिंग की जा रही है। जबकि सूचना ऐसी भी है कि, कुछ लोगों ने मौके पर कट्टे से भी फायरिंग की है।
पुलिस प्रशासन को ठेगा दिखाते रहते हैं यहां के हथियारों के शौकीन
आपको बता दें कि, इससे पहले भी शहर में कई बार हथियारों के शौकीन खुलेआम इस जानलेवा शौक का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हालांकि, समय समय पर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई है। कई बार तो इस तरह की फायरिंग में हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद इसके हथियारों की शौकीन पुलिस और प्रशासन की सख्ती को ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
पुलिस कह रही सख्त कारर्वाई की बात
जानकारों का मानना है कि जब तक इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हर्ष फायरिंग की घटनाएं नहीं रुक सकती हैं। हर्ष फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा, अधिकारियों के पास भी यह वीडियो पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
31 Dec 2022 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
