28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे का न्यूड वीडियो बनाकर बना डाला चोर, घर-दुकान से चोरी करवाई लाखों की ज्वेलरी-कैश

बच्चे को ब्लैकमेल करने वाले 14 लोगों पर केस दर्ज...अब तक करीब 30 लाख रूपए के जेवरात-नकदी ऐंठे  

2 min read
Google source verification
gwalior.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नौवीं के छात्र का न्यूड वीडियो बनाकर 14 लोगों ने उसे चोर बना दिया। न्यूड वीडियो बनाकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करते रहे और बदनामी से बचने के लिए लड़का अपने मामा की दुकान व घर में चोरी कर पैसे व गहने लाकर उन्हें देता रहा। ये सिलसिला करीब 6 महीने से चल रहा था और अब तक आरोपी से 12 लाख रुपए कैश और 15 लाख से ज्यादा कीमत के गहने ऐंठ चुके थे। जब बच्चे के मामा को पैसों की जरुरत पड़ी तो उन्होंने घर व दुकान पर जाकर देखा तो पैसे गायब थे जिसके बाद भांजे से पूछताछ की तो उसने जो बात बताई वो सुनकर उनके होश उड़ गए।

ऐसे फंसा पड़ोसी के झांसे में
नौवी कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग अपने मामा के यहां रहकर पढ़ रहा था। उसके मामा सराफा कारोबारी हैं। पड़ोस में रहने वाले मदनमोहन शर्मा के यहां लड़का दूध लेने जाता था। 25 मई को उसे झांसे में लेकर कुछ लोगों ने उसका न्यूड वीडियो बना लिया और फोटो भी खींचे। बाद में उन लोगों ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।इससे वह घबरा गया और मामा की दुकान से गहने लेकर देने लगा। इस दौरान उसने कुछ नकदी पर से भी हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़ें- 350 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद पकड़ाया दरिंदा, घर के बाहर बच्ची से की थी छेड़छाड़

दुकान से ये सामान किया गायब
1 नवंबर 22 तक नाबालिग इस दौरान उन लोगों को सोने का हार, जिसकी कीमत 13 लाख , 6 सोने की चूड़ियां और सोने की चेन, मंगलसूत्र, सोने के बाले, चार अंगूठी, ब्रेसलेट, पायल और बिछिया आदि जेवरात दे चुका था। जब दुकान से जेवरात गायब होते रहे, तब पता चला तो मामा ने भांजे से पूछताछ की तब मामला सामने आया।

इनके खिलाफ मामला दर्ज
जांच के बाद पुलिस ने मदनमोहन शर्मा, रिशु, पप्पू, हिमांशू, सोनू, मोनू, अमित, रजत पाठक, पूरन, सौरभ, शुभम, पप्पू, आर्या, ओम चौरसिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बिलौआ थाना प्रभारी रमेश शाक्य ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर इस मामले में संबंधितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जेवरात व नगदी समेत कुल 30 लाख रुपए देने की बात परिजन बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पति व दोस्त से सहेली का गैंगरेप कराने वाली महिला गिरफ्तार, 9 महीने से थी तलाश


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग