7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, प्रहरी पर गिरी गाज

Chirag Shivhare Murder Case : बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chirag Shivhare Murder Case

बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

Chirag Shivhare Murder Case :मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि शिवम अपने भाई और पिता के साथ विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था। बीती रात बंद पड़ी डबल स्टोरी बैरक के पीछे शिवम ने अपनी साफी फाड़कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली।

सुबह जब वह अपनी बैरक में नहीं मिला, तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद जेल के प्रहरी को शिवम जादौन आखंड क्षेत्र में फांसी पर लटका मिला। वहीं जेल अधीक्षक ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, इलाके में मचा हड़कंप, रेस्क्यू का Video Viral

चिराग हत्याकांड का आरोपी था शिवम

आपको बता दें कि, डबरा के चिराग शिवहरे का जुलाई 2023 में जिंदा जलाकर हत्या की गई थी। उसका जला हुआ शरीर कलेक्ट्रेट के सामने वाले जंगल में मिला था। इस मामले में युवती समेत शिवम और उसके भाई और पिता को भी नामजद किया गया था। युवती की जमानत हो चुकी है। दो दिन पहले ही शिवम जादौन की जमानत कोर्ट से खारिज हुई थी।

ज्यूडिशियल जांच के आदेश जारी

जानकारी ये भी सामने आई है कि, उसका चिराग शिवहरे कत्ल को लेकर अपने ही भाई से विवाद था। वो अपने भाई से इस कत्ल को लेकर नाराज था। संभावना जताई जा रही है कि, अवसाद और अपराध बोध के कारण शिवम ने आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं, इस आत्महत्या की ज्यूडिशियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।