
बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी
Chirag Shivhare Murder Case :मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के बहुचर्चित चिराग शिवहरे हत्याकांड के आरोपी शिवम जादौन ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि शिवम अपने भाई और पिता के साथ विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था। बीती रात बंद पड़ी डबल स्टोरी बैरक के पीछे शिवम ने अपनी साफी फाड़कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली।
सुबह जब वह अपनी बैरक में नहीं मिला, तब उसकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद जेल के प्रहरी को शिवम जादौन आखंड क्षेत्र में फांसी पर लटका मिला। वहीं जेल अधीक्षक ने इस मामले में ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि, डबरा के चिराग शिवहरे का जुलाई 2023 में जिंदा जलाकर हत्या की गई थी। उसका जला हुआ शरीर कलेक्ट्रेट के सामने वाले जंगल में मिला था। इस मामले में युवती समेत शिवम और उसके भाई और पिता को भी नामजद किया गया था। युवती की जमानत हो चुकी है। दो दिन पहले ही शिवम जादौन की जमानत कोर्ट से खारिज हुई थी।
जानकारी ये भी सामने आई है कि, उसका चिराग शिवहरे कत्ल को लेकर अपने ही भाई से विवाद था। वो अपने भाई से इस कत्ल को लेकर नाराज था। संभावना जताई जा रही है कि, अवसाद और अपराध बोध के कारण शिवम ने आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं, इस आत्महत्या की ज्यूडिशियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Published on:
20 May 2025 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
