26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Code of Conduct Over : आचार संहिता खत्म, अब शुरू होंगे जनता के काम, जनसुनवाई, तबादले, प्रमोशन से लेकर निर्माण कार्य फिर शुरू

Code of Conduct Over : आज से जनसुनवाई शुरू, अगले हफ्ते से थाने से वापस लिए जा सकेंगे लाइसेंसी शस्त्र, विधवा-वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के लिए हितग्राही कर सकेंगे आवेदन...

2 min read
Google source verification
code_of_conduct_over_election_commission.jpg

Code of Conduct Over : विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता समाप्त हो गई। एक हफ्ते बाद लोगों को थानों से अपने शस्त्र फिर से वापस मिल सकेंगे। लाइसेंस नवीनीकरण भी हो सकेंगे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में जनता के काम भी शुरू हो सकेंगे। क्योंकि चुनाव में अधिकारी व्यस्त थे, जिसके चलते अधिकारी जन को भूल गए थे। कलेक्ट्रेट में छोटे-छोटे काम रुके हुए थे। आचार संहिता की बंदिशें खत्म होने के बाद काम शुरू हो सकेंगे। पोर्टल भी बंद थे। दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नौ अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लग गई थी। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कलेक्ट्रेट के अधिकारी व्यस्तता हो गए। आम लोग अपनी समस्याएं लेकर जा रहे थे, लेकिन अधिकारी नहीं मिल रहे थे। इस वजह से लोग सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे थे। इसके अलावा लोगों की समस्या व कामों की पेडेंसी को लेकर बैठकें बंद हो गई थीं। मैदानी अधिकारियों ने काम नहीं किए। अब आचार संहिता खत्म होने पर अधिकारी अपने रुटीन कार्य कर सकेंगे।

आज से निगम मुख्यालय में शुरू होगी जनसुनवाई
मंगलवार से नगर निगम मुख्यालय में जनसुनवाई शुरू की जाएगी। जनसुनवाई दोपहर 11 से एक बजे तक आयोजित होती है, जहां आमजन की समस्याओं को सुनकर अधिकारी उनका निराकरण करते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगाई गई थी।

ये कार्य रुक गए थे चुनाव की वजह से

- हर मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई बंद थी। यह भी शुरू हो सकती है।

- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की पेंडेसी बढ़ गई है। इनके निराकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा।

- ई-गवर्नेंस में काम बंद था। चुनाव से जुड़े कार्य किए जा रहे थे। इस वजह से समग्र आइडी से आधार लिंक नहीं हो रहा था।

- शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हो रहा था। न आवेदन स्वीकार किए जा रहे थे।

- मतदान की तारीख तक आम लोगों का कलेक्ट्रेट में आना प्रतिबंधित था।

- नामांतरण, बटांकन, सीमांकन के मामले बढ़ गए हैं। राजस्व प्रकरणों की ओर नहीं देखा गया।

- योजना के लाभ के लिए नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे थे।

- शासन की हितकारी योजनाओं के पोर्टल बंद थे। सरकार के गठन के बाद ये फिर से खुल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : 21 ट्रेनों का बदला रूट, दिसंबर में कई ट्रेन कैंसिल, घर से निकलने से पहले एक बार जरूर कर लें चेक, कहीं छूट न जाए आपकी ट्रेन

निर्माण व जांचें भी हो गई थीं प्रभावित
- नए कार्यों की स्वीकृति पर रोक लग गई थी। इस वजह से नए निर्माण या कार्य की फाइलें नहीं चल रही हैं। अब सभी प्रतिबंध खत्म हो जाएंगे। चुनाव के पहले काफी भूमि पूजन हुए, मौके पर कुछ काम भी किए गए, लेकिन चुनाव के चलते ये बंद रहे।

- अनियमितता की शिकायतें की गई। शिकायत की जांच नहीं की गई। जांचें नहीं हो पा रही थी। जैसे कि मंदिरों की जमीन की जांच कराई जा रही है, लेकिन चुनाव के चलते ये पूरी नहीं हो सकी है।

- आचार संहिता खत्म होने के एक सप्ताह बाद थानों से शस्त्र लाइसेंस मिलना शुरू हो जाएंगे। इन सात दिनों में शस्त्र से जुड़े दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।
- अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर

ये भी पढ़ें :Weather Update : जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चक्रवात, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
ये भी पढ़ें :MP Government Manifesto: नई सराकर से उम्मीदें, अटल एक्सप्रेस-वे और मेट्रो से निवेश लाओ, बीजेपी के वादों (Manifesto) की लिस्ट