
75 की उम्र में सिक्के व नोट कलेक्शन का शौक, मुगल काल से लेकर 45 देशों की करेंसी तक शामिल
ग्वालियर.
जिस उम्र में लोगों के सारे शौक खत्म हो जाते हैं, उस उम्र में शहर के बिजनेसमैन ओपी गोयल पुराने सिक्के और नोट का कलेक्शन कर रहे हैं। वर्तमान में वह 75 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनके शौक ने उम्र को छिपाकर रखा है। रेयर नोट और सिक्के खरीदने के लिए वे किसी भी राज्य में जाने से नहीं चूकते। उनके पास 45 देशों के सिक्के और 25 देशों के नोट का कलेक्शन है। मुगल काल से लेकर अभी तक के 30 हजार सिक्के और 1000 से अधिक नोट का शामिल है।
फादर करते थे नए नोट इक_ा, वहीं से लगा शौक
ओपी गोयल ने बताया कि मेरे पापा गोपीलाल गोयल को नए नोट व सिक्कों का कलेक्शन करते थे। उन्हीं से मुझे शौक लगा। अभी कोविड पीरियड में जब बहुत तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था, तब मैंने अपने शौक को जिंदा किया और कलेक्शन में जुट गया। इसके दो फायदे हुए। एक तरफ मेरा ध्यान इस महामारी से हटा और दूसरा मैंने बहुत अच्छा कलेक्शन कर लिया। मेरे पास कई ऐसे रेयर नोट व सिक्के हैं, जो प्रदेश में शायद ही किसी के पास हों।
नोट और सिक्के खरीदने कर चुके 14 स्टेट का भ्रमण
मेरे पास मुगल काल से लेकर, पुर्तगाल, कच्छ सहित हर स्टेट के सिक्के हैं, जिनमें एक पाई से लेकर 100 रुपए तक शामिल हैं। इनके लिए मुझे देश में कहीं भी जाना पड़े, मैं जाता हूं। अभी तक मैं 14 स्टेट का भ्रमण कर चुका हूं और नोट की कीमत से 10 गुना तक पैसा खर्च करता हूं।
मेरे बाद पोती भव्या संभालेगी अमानत
मुझे देखकर पोती भव्या को भी कलेक्शन का शौक लगा है। वह अक्सर मेरे पास बैठकर संग्रह देखती है और इंटरनेट पर भी रेयर नोट और सिक्के सजेस्ट करती है। वह अभी क्लास 9वीं में है, लेकिन उसके पास कलेक्शन के आइडिया बहुत है। मेरे बाद वह ही मेरी इस अमानत को संभालेगी। मैंने सिक्कों के प्रति समझ पैदा करने सिक्के से जुड़ी कई किताबें परचेज की, जिन्हें पढ़ रहा हूं।
शॉप पर आए नोट से किया संग्रह
बेटे अमित गोयल ने बताया कि हमारी सेनेटरी की शॉप हैं। वहां रोजाना जो नोट आते हैं, उनके नंबर और मोनो पर हमारी निगाह रहती है, जो भी यूनिक दिखता है, हम अलग कर लेते हैं। काफी कलेक्शन ऐसे ही हो गया है।
कलेक्शन में ये भी
- यूगोस्लाविया का 5 अरब का नोट
- 1000 का नोट जो मुरार जी देसाई के समय बंद हुए थे
- 56 तरह के 5 के सिक्के, 35 तरह के 1 का सिक्का व 40 तरह के 2 के सिक्के
- सुल्तान तुगलक, अलाउद्दीन खिलजी के सिक्के, जो सन् 1320 के हैं
- ताजमहल छपा हुआ सिक्का, जो 2008 में मंगोलिया ने निकाला
- 500 के स्टार लगे नोट
- 5 अरब का नोट, डिफेक्टेड नोट, 1 हजार का बिना नंबर का नोट भी है।
Published on:
16 Mar 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
