
covid patients
ग्वालियर। मौसम सर्द होते ही अब वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बदलते मौसम में अब वायरल के अधिकांश मरीजों में छाती में जकड़न के साथ ही सिर में दर्द और खांसी ज्यादा परेशान कर रही है। इन समस्याओं के ज्यादातर मरीज अस्पतालों की ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि कई लोगों को खांसी ने जकड़ लिया है।
लगातार खांसी होने पर ज्यादातर लोग कोई न कोई एंटी बायोटिक लेकर बीमारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों यही खांसी अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रही है। डॉक्टर भी लगातार सलाह दे रहे हैं कि अगर कई दिनों तक खांसी परेशान करे तो एक्स-रे कराने के साथ ही डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। खांसी को हल्के में न ले। इन दिनों कई लोगों को खांसी की शिकायत लगातार चली आ रही है।
कोविड वाले मरीजों को भी खांसी और निमोनिया की शिकायत
कोरोना की दूसरी लहर में ऐसे मरीज जिनको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी। ऐसे अधिकांश मरीजों को मौसम में बदलाव के चलते कोई न कोई समस्या सामने आने लगी है। ऐसे मरीजों में अब लगातार खांसी और सर्दी के साथ निमोनिया की शिकायत आ रही है। ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में ऐसे मरीजों को सर्दी से अपना बचाव करना होगा।
बच्चों में लगातार बनी हुई परेशानी
लगातार तापमान में आ रही कमी के चलते बच्चों में भी परेशानी आने लगी है। बच्चे में खासतौर पर बुखार के साथ हाथ पैरों में दर्द की शिकायत लगातार बनी हुई है। इसके चलते बच्चे लगातार सात से आठ दिनों तक परेशान हो रहे हैं। इसमें कई बच्चों की जांच में भी कुछ नहीं आ रहा है, लेकिन बुखार लगातार बना होने से कोई न कोई समस्या बनी हुई है।
डॉ. अजयपाल सिंह, मेडिसिन विभाग जीआरएमसी का कहना है कि मौसम में आ रहे बदलाव के चलते इन दिनों खांसी के साथ अस्थमा, निमोनिया के मरीज बढ़े है। अगर किसी को लगातार खांसी बनी हुई है तो तुंरत डॉक्टर की सलाह लें, वही बच्चों में भी इन दिनों बुखार की समस्या सामने आ रही है।
Published on:
04 Dec 2022 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
