2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime against Women in MP : दिल्ली की नर्सिंग छात्रा को लोको पायलट ने किया प्रपोज, फिर कहा शादी करूंगा, झूठा वादा कर एक साल तक करता रहा रेप

दिल्ली से नर्सिंग की पढ़ाई करने आई युवती से शादी का झूठा वादा कर लोको पायलट करीब एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा...

2 min read
Google source verification
jodhpur_rape_case.jpg

दिल्ली से नर्सिंग की पढ़ाई करने आई युवती से शादी का झूठा वादा कर लोको पायलट करीब एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। फिर परिवार और दूसरी वजह गिनाकर उससे दूरी बनाई। धोखे में फंसी युवती ने दिल्ली लौटकर बदरपुर थाने में शिकायत की, फिर ग्वालियर आकर रेप का केस दर्ज कराया।

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया पांच साल पहले नर्सिंग करने ग्वालियर आई थी। लक्ष्मीबाई कॉलोनी में किराए से कमरा लिया था। उसका भाई रेलवे में पदस्थ है। लोको पायलट सोहनपाल भाई का दोस्त था। इसलिए सोहन से उसका परिचय है। भाई से दोस्ती का हवाला देकर सोहनपाल फोन पर बात करता और उसके पास आता रहता था। एक दिन सोहन ने कमरे पर आकर उसे शादी का ऑफर दिया। बातों में फंसा कर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर कसम खाई कि जल्दी से जल्दी उससे शादी करेगा। इस आड़ में एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब उसने सोहन से शादी की जिद की तो साफ मुकर गया।

पति से तलाक लेने का दबाव बनाकर 3 साल से उठा रहा था फायदा
ग्वालियर. प्राइवेट बैंक में नौकरी लगवाने के बदले सोशल मीडिया फ्रेंड शादीशुदा महिला का तीन साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। उसके बाद महिला पर पति को तलाक देने का भी दवाब बनाया। जब वह राजी नही हुई तो उसकी मारपीट की। पीड़ित महिला ने मंगलवार को विश्वविद्यालय पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता ने बताया उसकी शादी 14 साल पहले हुई है। पति शासकीय सेवक हैं। वह भी नौकरी की तलाश में थी। इसलिए विश्वविद्यालय इलाके में फ्लैट किराए पर लेकर रह रही थी। चार साल पहले दतिया निवासी सौरभ त्रिपाठी से फेसबुक पर दोस्ती हुई। सौरभ ने प्राइवेट बैंक में नौकरी भी लगवा दी। लेकिन उसके बदले शारीरिक शोषण किया। अब सौरभ चाहता था कि पति को तलाक दे। इसलिए दवाब बनाकर सौरभ ने उससे पति पर केस भी दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर सौरभ पर बलात्कार और मारपीट का केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : #WeddingTrends 2023-24 : हाईटेक हुई शादियां...एआइ (AI) कर रहा वेडिंग प्लानिंग, इनोवेटिव वेडिंंग कार्ड कर रहा तैयार

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: कलेक्टर बोले मतगणना रहेगी धीमी, जब तक संतुष्ट नहीं हो जाएंगे अगले राउंड की नहीं होगी शुरुआत