2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: रेपिडो राइडर को चैलेंज देकर बुलाया, सिर में गोली मारकर कर दी हत्या

Crime News: हमउम्र हत्यारों ने दिया वारदात को अंजाम, खास बात यह है कि हत्यारों से रेपिडो चालक की दुश्मनी नहीं थी, दोनों परिचित भी नहीं थे...

2 min read
Google source verification
crime_in_mp_crime_news_rapido_rider_murder_case.jpg

Crime News: 18 साल के रेपिडो राइडर (बाइक टैक्सी चालक ) की 7-8 युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मुरार के 6 नंबर चौराहे पर हुई। खास बात यह है कि हत्यारों से रेपिडो चालक की दुश्मनी नहीं थी, दोनों परिचित भी नहीं थे। हत्यारों ने तो उसके दोस्त को चैलेंज देकर बुलाया था, इसलिए रेपिडो चालक भी दोस्त के दुश्मनों से बात करने पहुंच गया। वहां उसे गोली मार दी।

शिवाजी नगर (थाटीपुर ) निवासी टेंट कारोबारी अबरार खां के बेटे इमरान (18) की शुक्रवार को हत्या हो गई। इमरान 12 वीं का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ रेपिडो राइडर भी था। शुक्रवार शाम को चाची से बोल कर निकला था कि रेपिडो से कॉल आया है, सवारी को छोड़ने जाना है। रात 9:30 बजे घर वालों को उसकी हत्या का पता चला।

दो दोस्तों के बीच दुश्मनी में चली गोली ने ली जान
पुलिस ने बताया, इमरान खां को अरविंद यादव (19) निवासी बडागांव ने गोली मार दी। इमरान के दोस्त गोलू तोमर और अरविंद के बीच दुश्मनी है। शुक्रवार को इमरान के दोस्त आयुष राजावत का जन्म दिन था। उसमें इमरान, गोलू सहित 25-30 दोस्त जमा हुए थे। वहीं से अरविंद के बुलावे पर पहुंच गए। गोलू के साथ दोस्तों का जमावड़ा देखकर अरविंद और उसके साथियों ने हावी होने की कोशिश की। अरविंद ने तमंचे से फायर कर दिया,जिसकी गोली सीधे इमरान के सिर में लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दोस्त के साथ गया, गोली मार दी
मृतक और हत्या करने वालों के बीच कोई ताल्लुक नहीं था। मृतक दोस्त के साथ उसके दुश्मनों से बात करने गया था। वहां दूसरे गुट ने उसे गोली मार दी। हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। उसकी तलाश में टीम रवाना की गई है।
- राजीव जंगले, सीएसपी मुरार

ये भी पढ़ें : MP Government New Guideline : डीजे वाले बाबू ऊंचा नहीं कर सकेंगे वॉल्यूम, जरा तेज आवाज की तो साउंड सिस्टम होगा जब्त, FIR भी होगी दर्ज
ये भी पढ़ें : MP Politics : विधायक सिकरवार को गवाही के लिए 23 को बुलाया, दिग्विजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि केस